
2023 Bajaj Platina 110 ABS : बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (2023 Bajaj Platina 110 ABS) की कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बता दें कि प्लेटिना 110 पहली मोटरसाइकिल है, जिसे 110cc सेगमेंट में ABS फीचर मिला है। बजाज की यह मोटरसाइकिल चार कलर में आती है, जैसे- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू।
Bajaj Platina 110 ABS का इंजन
नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
यह भी पढ़ेंः टू-व्हीलर मार्केट पर हीरो और होंडा का दबदबा! पिछले महीने बेच दिए लाखों वाहन
Bajaj Platina 110 ABS के फीचर्स
बजाज ऑटो ने सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ नई प्लेटिना 110 ABS लॉन्च की है। यह भारतीय सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम है। ABS से लैस नई प्लेटिना 110 ब्रेकिंग दूरी को कम करती है और बेहतर हैंडलिंग और स्थिरता प्रदान करती है। यह आवारा पशुओं और गड्ढों के कारण होने वाली पैनिक-ब्रेकिंग स्थितियों में बेहतर कंट्रोल सुनिश्चित करता है। प्लेटिना 110 एबीएस आरामदायक सीटों के साथ आता है। इसमें लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन हैं। इसमें एक नया डिजिटल स्पीडोमीटर भी है, जिसमें एबीएस इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर और गियर गाइडेंस फीचर दिए गए हैं।
प्लेटिना 110 एबीएस में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक लगाने का कार्य सामने की तरफ सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क और पीछे एक ड्रम द्वारा किया जाता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है।
बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम से लैस
Bajaj Auto मोटरसाइकिल के प्रेसिडेंट सारंग ने कहा कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं, जिनमें से 45% दुपहिया वाहन से जुड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। नई प्लेटिना 110 एबीएस के साथ हम अप्रत्याशित ब्रेकिंग की स्थिति में सवारों को बेहतर कंट्रोल प्रदान करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि दोपहिया सवार जो कठिन राइडिंग परिस्थितियों का सामना करते हैं, वे अपने और अपने प्रियजनों को बेस्ट -इन-सेगमेंट ब्रेकिंग तकनीक के साथ सुरक्षित रखने के लिए प्लेटिना 110 एबीएस पर विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: इस साल जमकर बिकी ये सस्ती MPV? कम कीमत में पूरी फैमिली करती है सफर