Hyundai Verna को टक्कर देने आ रही नई Honda City, इन खूबियों के साथ जल्द होगी लॉन्च

2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस समय होंडा सिटी के नियमित पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये है, जबकि इसके हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 19.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा कीमत से थोड़ा अधिक होगी।

Highlights

  • 2023 Honda City facelift को मार्च 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद
  • नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 119 bhp और 145 NM जनरेट करेगा
  • नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा
59145

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) भारतीय बाजार में अपनी नई कार लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में 2023 Honda City facelift पेश कर सकती है। भारत में Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को मामूली कॉस्मेटिक बदलाव, नए फीचर्स और एक रिवाइज्ड वेरिएंट लाइन-अप के साथ पेश किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं अपकमिंग 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट (2023 Honda City facelift) में किस तरह के बदलाव देखने को मिल सकती है…

नई Honda City में बदलाव

भारत में जुलाई 2020 में पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी (Honda City) को लॉन्च किया गया था। मिड-लाइफ फेसलिफ्ट के साथ इसमें नए अलॉय व्हील के साथ रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर मिलेंगे। अंदर की तरफ नई हवादार सीट और वायरलेस चार्जर के साथ-साथ कई ऐसे फीचर्स भी होंगे, जो कंफर्ट को बढ़ाएंगे। होंडा सिटी के वेरिएंट लाइन-अप को भी नया रूप देगी और इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन को अब कई ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः महज 7 लाख रुपये से शुरू होती है इन Sedan की कीमत, आरामदायक सफर के लिए है बेस्ट

Honda City

2023 Honda City facelift के इंजन

मैकेनिकली नई सिटी मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगी। हालांकि इसमें डीजल इंजन होने की संभावना नहीं है। 2023 Honda City में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 119 bhp और 145 NM जनरेट करेगा, जिसे 6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसका कंबाइंड पावर आउटपुट 124 bhp है, जबकि पीक टॉर्क का आंकड़ा 253NM है।

Honda City

2023 Honda City facelift की कीमत

2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस समय होंडा सिटी के नियमित पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये है, जबकि इसके हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 19.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा कीमत से थोड़ा अधिक होगी। इसका मुकाबला हुंडई वेरना, स्कोडा स्लाविया आदि से होगा।
यह भी पढ़ेंः 350km की रेंज वाली Citroen eC3 को हैदराबाद में किया गया शोकेस, 25 हजार रुपये देकर करें बुक

Web Stories