SUV सेगमेंट में फिर छाने को बेताब Hyundai Creta! नए अवतार में कब दे रही है दस्तक? जानिये

भारतीय ग्राहकों के लिए ख़ुशी की बात यह है कि आपकी पसंदीदा Creta एक दम नए अवतार में दस्तक देने जा रही है। लॉन्च से पहले इस मॉडल से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं।

51006

भारतीय कार बाजार में SUV गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइज़ SUVs काफी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। लगातार नए-नए मॉडल्स के आने से यह सेगमेंट और भी बड़ा हो रहा है। इस सेगमेंट में Hyundai Creta सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है और इसकी बिक्री भी लगातर बढ़ रही है। इस गाड़ी को आये हुए अब काफी समय हो गया है। इसलिए हाल ही में GIIAS 2021 शो में इसके नई क्रेटा को पेश किया गया था जिसमें चौड़ी पैरामीट्रिक ग्रिल देखने को मिलती है। इसका बम्पर आपको नया मिलेगा और साथ ही इसमें पतला और चौड़ा एयर-इनलेट भी मिल जाएगा। इसके अलावा इसके LED DRL के साथ थोड़ा रिपोज्ड और चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। अन्य बदलावों में शार्प टेललैंप्स, ट्वीक्ड बूट लिड और बंपर शामिल हैं। वहीं टेललैंप क्लस्टर में हर तरफ दो वर्टिकल क्रीज मिल जाएगी। भारतीय ग्राहकों के लिए ख़ुशी की बात यह है कि आपकी पसंदीदा Creta एक दम नए अवतार में दस्तक देने जा रही है। लॉन्च से पहले इस मॉडल से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं।     

संभावित फीचर्स

नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट का सबसे बड़ा फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होगा। इसके साथ ही इसमें Alcazar कार की  तरह 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है। क्रेटा में BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया जाएगा, जो चोरी हुए वीइकल की ट्रैकिंग, चोरी हुए वीइकल का इमोबिलाईजेशन और वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स से लैस मिलेगी। नई Hyundai Creta में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। अन्य फीचर्स में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट के साथ-साथ पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कूल्ड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरीफायर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: इस इंजन के साथ आएगी नई Maruti Jimny, पावर के साथ मिलेगी तगड़ी माइलेज       

इंजन और पावर

नई हुंडई क्रेटा तीन पॉवरफुल इंजन के ऑप्शन से लैस मिलेगी जिसमें 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ख़बरों की माने तो Hyundai नई Creta को मिड-लाइफ अपडेट के साथ CNG वर्जन में पेश कर सकती है। इसके साथ ही लाइनअप मॉडल 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक, CVT ऑटोमैटिक और iMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: 2023 BMW S 1000 RR ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च, कीमत है इतनी

संभावित कीमत

अभी Hyundai Creta की एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के बीच है। वहीं उम्मीद है कि नई 2023 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 18.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।  

आपको क्यों करना चाहिए 2023 Hyundai Creta Facelift का इंतजार

अगर आप एक प्रीमियम SUV की तलाश में हैं जिसकी परफॉरमेंस दमदार हो और बिना किसी टेंशन के जिसे ड्राइव किया जा सके, वहीं हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से ड्राइव कर सकें तो आपको Creta Facelift के लिए रुकना चाहिये। डिजाइन, स्पेस, फीचर्स और इंजन के दम पर यह ग्राहकों को लुभा रही है।

यह भी पढ़ेंः पहली बार भारत में CNG कार ला रही है Skoda, सामने आई ये बड़ी जानकारी, जरूर देखें रिपोर्ट

Web Stories