
Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड यानी नई वेन्यू (2023 Hyundai Venue) को लॉन्च कर दिया है। नई हुंडई वेन्यू अधिक शक्तिशाली डीजल इंजन से लैस है। इसके साथ इसमें आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। अपडेटेड वेन्यू की कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सबसे महत्वपूर्ण अपडेट 1.5-लीटर चार-सिलेंडर CRDi टर्बो डीजल इंजन है।
2023 हुंडई वेन्यू की कीमत
वेन्यू की पेट्रोल रेंज अब 7.68 लाख रुपये से 12.86 लाख रुपये के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर एसयूवी के डीजल वर्जन की कीमत 11.62 लाख रुपये से 12.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। एसयूवी अब 25,000 रुपये तक महंगी हो गई है। इसके 1.2L पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 14,300 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये की समान वृद्धि हुई है। डीजल के दाम जस के तस हैं।

2023 हुंडई वेन्यू के फीचर्स
2023 हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन से लैस है, जिसे क्रेटा के समान पावर और टॉर्क आउटपुट देने के लिए अपग्रेड किया गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के बजाय वेन्यू डीजल अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 116PS और 250Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 16PS और 10Nm ज्यादा है।
इसके अन्य इंजन विकल्पों की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर नैचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं। इसमें पहले वाला 83PS और 114Nm के टार्क के लिए अच्छा है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 120PS की शक्ति और 172Nm का टार्क उत्पन्न करता है। 1.2L पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ पेश किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः जनवरी में जमकर बिकीं Mahindra की ये एसयूवी, बिक्री में 66 फीसदी का उछाल

2023 हुंडई वेन्यू में सेफ्टी फीचर्स
हुंडई ने अब मिड-स्पेक एस (ओ) ट्रिम में साइड एयरबैग जोड़े हैं, जो पहले केवल टॉप-स्पेक एसएक्स (ओ) ट्रिम पर पेश किए गए थे। वेन्यू एन लाइन के एन6 वेरिएंट में साइड एयरबैग भी दिए गए हैं। कप होल्डर के साथ रियर सीट रिक्लाइनर और आर्मरेस्ट अब केवल टॉप-स्पेक डीजल SX (O) पर उपलब्ध है।
अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, इंजन इमोबिलाइजर, बर्गलर अलार्म, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्सिंग कैमरा हैं। अंदर की तरफ डीजल एसएक्स ट्रिम में कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट और रियर सीट रिक्लाइनर जैसी कुछ विशेषताएं हैं। इन्हें अब केवल टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में बेचा जाएगा। इन अपडेट के अलावा बाकी सब कुछ समान रहता है।
यह भी पढ़ेंः 47987 लोगों ने जनवरी में खरीदी Tata Motors की कारें, बिक्री में हुई 18 फीसदी की वृद्धि