25 हजार देकर बुक करें नई Hyundai Verna, जानें फीचर और लॉन्च की डिटेल

2023 Hyundai Verna को पावर देने के लिए नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT के साथ आएगा। इसमें 6-स्पीड एमटी और आईवीटी के साथ जोड़ा गया 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।

Highlights

  • 25000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं 2023 Hyundai Verna
  • 2023 Hyundai Verna चार ट्रिम्स – EX, S, SX और SX (O) में होगी पेश
  • नई हुंडई वेरना का मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया से होगा
59292

2023 Hyundai Verna Booking: नई पीढ़ी की Hyundai Verna भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप सिर्फ 25000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने सेडान के तीन टीजर जारी किए हैं, जिसमें इसके सिल्हूट, डबल लेयर हेडलैंप सेटअप और एक नए डिजाइन की ग्रिल दिखाई दे रही है। नई 2023 Hyundai Verna चार ट्रिम्स – EX, S, SX और SX (O) – और दो 1.5L पेट्रोल इंजन में आएगी। यह या तो एक नए 1.5L टर्बो DI पेट्रोल या 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ हो सकता है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया आदि से होगा।

2023 Hyundai Verna Bookings

2023 Hyundai Verna में क्या होगा नया

2023 Hyundai Verna आकर्षक डिजाइन के साथ आएगी लैंग्वेज होगी। इसमें टक्सन जैसी ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, लंबी एलईडी डीआरएल के साथ एक अनोखा फ्रंट मिलेगा जो इसके बोनट और एलईडी टेललैंप पर चलेगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह अधिक फीचर्स से लैस होगी। हुंडई नई वेरना को चार ट्रिम लेवल में पेश करेगी- ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ)।
यह भी पढ़ेंः 2023 Yamaha FZS, R15, MT-15, FZX बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर की डिटेल

2023 Hyundai Verna के इंजन

2023 Hyundai Verna को पावर देने के लिए नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT के साथ आएगा। इसमें 6-स्पीड एमटी और आईवीटी के साथ जोड़ा गया 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। दोनों इंजन विकल्प आरडीई-अनुरूप और ई20 फ्यूल के अनुकूल होंगे। नई जनरेशन Verna में डीजल इंजन नहीं मिलेगा।

Hyundai Verna

2023 Hyundai Verna के फीचर्स

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने पुष्टि की है कि नई वेरना को 7 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन स्कीम विकल्पों में पेश किया जाएगा। तीन नए पेंट स्कीम हैं- टेल्यूरियन ब्राउन, एबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट। नई 2023 Hyundai Verna का डिजाइन ब्रांड की Grandeur सेडान से प्रेरित होगा, जो वैश्विक बाजारों में बेची जाती है। जेनरेशन चेंज के साथ सेडान को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में नई वेरना सीरीज का प्रोडक्शन शुरू होगा। कार निर्माता का लक्ष्य प्रति वर्ष सेडान की 70,000 यूनिट का उत्पादन करना है।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Verna को टक्कर देने आ रही नई Honda City, इन खूबियों के साथ जल्द होगी लॉन्च

Web Stories