
Tata Dark Red Edition Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज हैरियर और सफारी के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन एसयूवी (Nexon SUV) की नई रेड डार्क सीरीज (new Red Dark series) को लॉन्च करने की घोषणा की है। मिडसाइज एसयूवी के नए डार्क एडिशन में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS तकनीक को शामिल किया गया है। साथ ही, इसके एक्सटीरियर को बेहतर बनाया गया है। इसमें कार्नेलियन रेड हाइलाइट्स, ओबेरॉन ब्लैक कलर स्कीम, जिरकॉन रेड एक्सेंट्स के साथ ओवेरॉन ब्लैक ग्रिल फिनिश, कंट्रास्ट रेड कॉलिपर्स के साथ 18-इंच चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील्स और फेंडर्स पर डार्क लोगो है। डार्क ए़डिशन मॉडल BSVI स्टेज 2 एमिशन नॉर्म्स का अनुपालन करते हैं, क्योंकि इसे RDE compliant और E20 के हिसाब से तैयार किया गया है।

Dark Editions की कीमत
2023 टाटा नेक्सॉन (2023 Tata Nexon) , हैरियर (Harrier) और सफारी डार्क एडिशन (Safari Dark editions) को अब 30 हजार रुपये देकर अधिकृत टाटा डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। नियमित नेक्सॉन पेट्रोल बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है, जबकि पेट्रोल-स्पेक डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत 12.35 लाख रुपये है। वहीं नियमित डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डार्क एडिशन नेक्सॉन डीजल की कीमत 13.70 लाख रुपये है।
टाटा हैरियर एंट्री-लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये है, वहीं डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत 21.77 लाख रुपये है। 7 सीटर सफारी की कीमत 15.65 लाख रुपये है, जबकि डार्क एडिशन की कीमत 22.61 लाख रुपये है। बात 6 सीटर सफारी की कीमत की करें, तो यह 22.26 लाख रुपये है, जबकि डार्क एडिशन वेरिएंट की कीमत 22.71 लाख रुपये (सभी कीमत, पूरे भारत में एक्स-शोरूम) है।
लॉन्च पर बोलते हुए शैलेश चंद्र, एमडी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि एसयूवी की DARK रेंज नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो यूजर्स फ्रेंडली,एडवांस, सुरक्षित और हाई-टेक फीचर्स की तलाश में हैं।
Models | Model Start Price (INR, Ex-showroom, All India) | DARK edition Start Price (INR, Ex-Showroom, All India) |
Nexon (Petrol) | 7.80 Lakhs | 12.35 Lakhs |
Nexon (Diesel) | 9.99 Lakhs | 13.70 Lakhs |
Harrier (Diesel) | 15.00 Lakhs | 21.77 Lakhs |
Safari 7S (Diesel) | 15.65 Lakhs | 22.61 Lakhs |
Safari 6S (Diesel) | 22.26 Lakhs | 22.71 Lakhs |

2023 Tata Nexon, Harrier और Safari डार्क एडिशन के फीचर्स
कार्नेलियन रेड थीम्ड केबिन गेन फीचर्स जैसे डायमंड स्टाइल क्विल्टिंग के साथ कार्नेलियन रेड लेदरेट सीटें, इनर ग्रैब हैंडल और सेंट्रल कंसोल पर एक समान फिनिश, हेडरेस्ट पर Dark लोगो, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक एक्सेंट पहिया, कंसोल और दरवाजे हैं।
उपकरणों की लिस्ट में छह लैंग्वेज में 200+ वॉयस कमांड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए यूआई के साथ 10.25 इंच का बड़ा हर्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ फोर-वे पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट्स और सफारी में मूड लाइटिंग के साथ मैजेस्टिक सनरूफ आदि हैं।
2023 टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर, फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट्स, रेड कलर में डार्क लोगो और इसमें 16 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स हैं। इसमें कार्नेलियन रेड इंटीरियर थीम, लेदरेट सीटें, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और रेड एक्सेंट में स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और दरवाजे हैं।
यह भी पढ़ेंः 120 km की रेंज वाली हाई स्पीड River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जान लीजिए कीमत