2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की खूबियां जान हो जाएंगे खुश, जानें कैसे है दूसरों से अलग

Ray ZR 125 हाइब्रिड स्कूटर दो वर्जन में उपलब्ध है-स्टैंडर्ड और स्ट्रीट रैली। स्डैंडर्ड ड्रम वर्जन तीन कलर में उपलब्ध है - सियान ब्लू, मेटालिक ब्लैक और मैट रेड, जबकि डिस्क वेरिएंट दो अतिरिक्त कलर रेसिंग ब्लू और डार्क मैट ब्लू में उपलब्ध है।

Highlights

  1. 2023 Ray ZR 125 Fi Hybrid की शुरुआती कीमत 82,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  2. Ray ZR 125 हाइब्रिड स्कूटर दो वर्जन में उपलब्ध है-स्टैंडर्ड और स्ट्रीट रैली
  3. यामाहा का यह 125cc इंजन वाला स्कूटर नए OBD-2 या RDE नॉर्म को पूरा करता है, जो 1 अप्रैल लागू होगा

60600

Yamaha ने हाल ही में भारतीय बाजार में 2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर लॉन्च किया है। स्कूटर को कुछ मैकेनिकल अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह 125cc इंजन स्कूटर हाइब्रिड स्कूटर है। यह स्कूटर ऑन-बोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक (OBD-2) और E20-ईंधन के अनुरूप है। 2023 Ray ZR 125 Fi Hybrid की शुरुआती कीमत 82,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आइए जान लेते हैं इस हाइब्रिड स्कूटर की 5 खास बातें, जो इसे दूसरे अन्य स्कूटर से अलग बनाती है…

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid कीमत

Ray ZR 125 हाइब्रिड स्कूटर दो वर्जन में उपलब्ध है-स्टैंडर्ड और स्ट्रीट रैली। स्डैंडर्ड ड्रम वर्जन तीन कलर में उपलब्ध है – सियान ब्लू, मेटालिक ब्लैक और मैट रेड, जबकि डिस्क वेरिएंट दो अतिरिक्त कलर रेसिंग ब्लू और डार्क मैट ब्लू में उपलब्ध है। Ray ZR 125 Fi Hybrid रैली स्ट्रीट फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ स्डैंडर्ड रूप में आती है और तीन पेंट स्कीम – मैट कॉपर, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में उपलब्ध है।

मॉडल व कलरकीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
RayZR Drum (Metallic Black, Cyan Blue, and Matte Red)82,730 रुपये
RayZR Disc (Cyan Blue, Matte Red, and Metallic Black)88,530 रुपये
RayZR Disc (Cyan Blue, Matte Red, and Metallic Black)89,530 रुपये
Ray ZR Street Rally (Matte Copper)92,530 रुपये
Ray ZR Street Rally (Matte Black and Light Grey Vermillion)93,530 रुपये

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid इंजन

यामाहा का यह 125cc इंजन वाला स्कूटर नए OBD-2 या RDE नॉर्म को पूरा करता है, जो 1 अप्रैल, 2023 से देश में लागू होगा। इसका मतलब यह है कि सेंसर की मदद से पावरट्रेन के परफॉर्मेंस और हेल्थ को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकता है। यह परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना कम मात्रा का उत्सर्जन करता है। Ray ZR स्कूटर 8 बीएचपी 125सीसी एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है, जिसका टॉर्क आउटपुट 10.3Nm है।
यह भी पढ़ेंः Ola S1 Air को टक्कर देगा Ather का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी बस इतनी

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid फीचर

Ray ZR को हाइब्रिड स्कूटर कहा जाता है। यह स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। यह फीचर स्कूटर के रुकने और निष्क्रिय होने पर इंजन को बंद कर देता है। यही वजह है कि इस तकनीक से ईंधन की खपत को कम होती है। फिर थ्रॉटल को ट्विस्ट करने से Ray ZR 125 का इंजन फिर से शुरू हो जाता है। Ray ZR 125 स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम से लैस है, जो इंजन को बहुत शांत रखता है। एसएमजी और इंटेलिजेंट पावर असिस्ट दोनों ही इलेक्ट्रिक मोटर से स्टार्ट-स्टॉप या स्लो-मूविंग ट्रैफिक या राइडिंग अपहिल पर अतिरिक्त बिजली का उत्पादन मिलकर करते हैं।

सेफ्टी फीचर की बात करें, तो Ray ZR रेंज में साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर मिलता है, जो साइड-स्टैंड लगे होने पर पावरट्रेन को बंद कर देता है। स्कूटर यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) से भी लैस है जो बेहतर स्टॉपिंग प्रदान करता है। जब पीछे के ब्रेक लगाए जाते हैं, तो आगे के ब्रेक अपने आप सक्रिय हो जाते हैं, जिससे बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल मिलता है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki की सस्ती 7 सीटर ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, देती 27km की माइलेज

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid कनेक्टेड फीचर

Ray ZR 125 स्कूटर ब्लूटूथ-इनेबल Y-Connect App के साथ आता है। एक बार जब यह ऐप स्मार्टफोन के माध्यम से स्कूटर के साथ सिंक हो जाता है, तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोन नोटिफिकेशन जैसे कि कॉल, एसएमएस, ईमेल अलर्ट, फोन बैटरी डिस्प्ले और ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस दिखता है। इसके अलावा, वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मेंटेनेंस अलर्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन आदि जैसे स्मार्ट फीचर दिखाता है।

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid

2023 Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid हार्डवेयर

Ray ZR 125 स्कूटर का वजन केवल 99 किग्रा है और इसमें 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज व 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक है। 785 मिमी की सीट ऊंचाई के साथ यामाहा स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 145 मिमी है। Ray ZR 125 में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक है। फ्रंट ब्रेक की बात करें, तो स्कूटर 190 मिमी डिस्क या 190 मिमी ड्रम के साथ उपलब्ध है। फ्रंट टायर 90/90 12 इंच है, जबकि पिछला 110/90 10 इंच साइज में है।
यह भी पढ़ेंः 2023 Tata Nexon, हैरियर और सफारी का रेड डार्क एडिशन लॉन्च, कीमत 12.35 लाख रुपये से शुरू

Web Stories