
नए साल यानी वर्ष 2023 में 5-डोर महिंद्रा थार (5-Door Mahindra Thar) सबसे बड़ी कार लॉन्च में से एक होगी। Motorbeam की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra Thar 5-डोर का भारत में 26 जनवरी, 2023 को अनावरण किया जाएगा यानी अब इसे ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। फिलहाल इस ऑफ रोड एसयूवी (off-road SUV) की आधिकारिक लॉन्च डेट की डिटेल सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एसयूवी वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में बिक्री पर जा सकती है।
Force Gurkha को देगी टक्कर
भारत में 5-डोर थार का मुकाबला अपकमिंग 5-डोर मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) और फोर्स गोरखा (Force Gurkha) से होगा। इसके 3-डोर Mahindra Thar की कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है, जबकि 5-डोर मॉडल की कीमत लगभग 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक अधिक होने की संभावना है। ऐसी भी संभावना है कि कार निर्माता थार के लंबे व्हीलबेस वर्जन के लिए एक नए नेमप्लेट का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 28km की माइलेज वाली इस SUV के लिए उमड़ी लोगों की भीड़! बुकिंग 56000 के हुई पार

3-डोर Mahindra Thar से होगी बड़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 5-डोर थार लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के रूप में पेश करेगी, इससे कंपनी बड़े वर्ग को टारगेट कर पाएगी। एसयूवी एक्सटेंडेड व्हीलबेस के साथ आएगी, जिससे ‘ब्रेकओवर’ एंगल को कम करने में मदद मिलेगी। बेहतर व्हीलबेस के लिए कार निर्माता पहियों के बीच की चौड़ाई बढ़ा सकता है। महिंद्रा थार 5-डोर अपने 3-डोर वर्जन की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक लंबी होगी। 3-डोर वर्जन थार की लंबाई 3,985 मिमी है।

5-डोर Mahindra Thar इंजन
अगर इंजन की बात करें, तो नई 5-डोर Mahindra Thar में 2.2L mHawk डीजल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 3-डोर वर्जन में भी है। हालांकि बेहतर पावर और ज्यादा टॉर्क आउटपुट के लिए दोनों इंजन को फिर से ट्यून किया जा सकता है। इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ रखा जा सकता है। स्टैंडर्ड 4X4 सिस्टम के साथ आने वाली 3-डोर थार के विपरीत इसे 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें खरीदारों के पास 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन का विकल्प भी हो सकता है। इसमें अतिरिक्त केबिन स्पेस के लिए नए LWB Mahindra Thar का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके 3-डोर वर्जन की तरह ही रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Dzire की आंधी में उड़ी ये 4 कारें! मिलिए भारत की टॉप बेस्ट सेलिंग 5 सेडान कारों से…