
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप एथर एनर्जी (Ather Energy) 7 जनवरी, 2023 को बेंगलुरु में ‘Ather Community Day’ की मेजबानी करेगा। इसी इवेंट में कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) Ather 450X को एक नए कलर रेड वेरिएंट में पेश करेगी। Ather Energy ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 450X की नई पेंट स्कीम का टीजर भी जारी किया है।
Ather 450X का नया वेरिएंट
बता दें कि Ather 450X Gen 3 वर्जन को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह फिलहाल तीन कलर विकल्पों यानी कि व्हाइट, स्पेस ग्रे और मिंट ग्रीन में उपलब्ध है। अब कंपनी जल्द ही रेड पेंट स्कीम की शुरुआत के साथ अपने कलर पैलेट को अपडेट करेगी। इसके साथ ही नए फीचर्स या कुछ फैंसी एलिमेंट्स आदि को सीरीज 1 लिमिटेड एडिशन मॉडल प्राप्त होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ बिक रही 5.13 लाख रुपये वाली ये सस्ती 7 सीटर कार, 26.78km की देती है माइलेज
Ather 450X का परफॉर्मेंस
- 3.7 kWh बैटरी पैक
- 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर
- 146 km की रेंज
- कीमत 1.39 लाख रुपये
Ather 450X Gen 3 में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जिसे 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह 26 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। अगर रेंज की बात करें, तो यह आदर्श परिस्थितियों में प्रति चार्ज 146 km की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसकी ट्रूरेंज को एक बार चार्ज करने पर 105 km की रेटिंग दी गई है।

Ather 450X कीमत
एथर 450एक्स (Ather 450X) की कीमत फिलहाल दिल्ली में 1.39 लाख रुपये है। इसका एक किफायती ‘प्लस’ वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली और राज्य सरकार की सब्सिडी सहित है। एथर 450X का मुकाबला ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक आदि से है।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta के लिए 1.5 लाख डाउन पेमेंट करने पर जानें इतनी बनेगी मंथली EMI