
दुनिया की मशहूर कार निर्माता Toyota ने Auto Expo 2023 के खास मौके पर अपनी नई Toyota bZ4X Compact SUV के कॉन्सेप्ट को दर्शाया है। बता दें कि नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को टोयोटा bZ यानी बियॉन्ड जीरो सब-ब्रांड के तहत डिजाइन किया गया है। जिसमें पहले से bZ4X क्रॉसओवर और bZ3 सेडान कारें शामिल हैं। वहीं फिलहाल दोनों मॉडल चीन में सेल किए जा रहे हैं। जबकि भारत में इस कॉन्सेप्ट मॉडल को अलग अंदाज में देखा जा रहा है। आइए, आगे आपको Toyota bZ4X कॉम्पैक्ट SUV की पूरी जानकारी देते हैं।
Toyota bZ4X कॉम्पैक्ट SUV
Toyota bZ4X कॉम्पैक्ट SUV में एलईडी हेडलैम्प्स को इल्लुमिनटेड स्ट्रिप्स की मदद से सी-शेप के एलईडी डीआरएल के साथ जोड़ा गया है। जबकि नीचे की तरफ पिक्सेलयुक्त पैटर्न के साथ बम्पर मौजूद है। कार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में शार्प रेक रूफलाइन, रियर विंडो में स्पष्ट किंक और शॉर्ट ओवरहैंग्स दिए गए हैं। यही नहीं कार में फ्लश डोर हैंडल, डिफ्यूजर और रैपराउंड टेललैंप्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः 154Km की रेंज वाली Tata Ace EV की डिलीवरी शुरू, आती है इन खूबियों के साथ
Toyota bZ4X कॉम्पैक्ट SUV फीचर्स
इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो Toyota bZ4X कॉम्पैक्ट SUV में कर्व्ड टचस्क्रीन, एक डैशबोर्ड इंटिग्रेटेड कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। केबिन में योक स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। बताया जा रहा है कि कार की सीटें प्लांट बेस्ड रीसायकल मटेरियल से बनाई गई हैं। कार में वॉयस कमांड और ऑडियो और विजुअल लाइट के साथ वर्चुअल असिस्टेंस भी है। इसके साथ ही नई टोयोटा bZ4X कॉन्सेप्ट के पावरट्रेन के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कार को फोर और फ्रंट-व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शन में लाया जा सकता है। जहां FWD वर्जन 71.4kWh बैटरी पैक के साथ आएगा।
क्या है कंपनी का प्लान
Toyota अगले 2-3 सालों में करीब 30 नई इलेक्ट्रिक कारें ला सकता है। जबकि bZ सब-ब्रांड के साथ पांच मॉडल जल्द लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि बियॉन्ड जीरो डिजाइन में कारें “aerodynamic डिजाइन के साथ सटीक तकनीकी सुविधाओं के साथ आएगी।”
यह भी पढ़ेंः Tata Altroz EV होगी Auto Expo 2023 की शान, कंपनी ने रिलीज किया जबरदस्त टीजर