ये हैं Bajaj Honda और TVS की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज 70 kmpl से ज्यादा

अगर आप डेली यूज के हिसाब से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो Bajaj, TVS, Honda की ये बाइक्स बेहतर विकल्प बन सकती हैं...

Highlights

  • बजाज, टीवीएस, होंडा की ये बाइक्स आती हैं किफायती रेंज में
  • बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में सेगमेंट फर्स्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • 60 से 75 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं ये मोटरसाइकिल

Cheapest Bike in India : हाल ही में एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक सेगमेंट में बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) बाइक को लॉन्च की गई है। यह इस सेगमेंट में एबीएस (Anti-lock braking system) के साथ आने वाली पहली बाइक है। इस फीचर की वजह से सेफ्टी और ज्यादा मजबूत हो जाती है। हालांकि इस फीचर के साथ आने की वजह से इसकी कीमत भी बढ़ गई है। अगर आप डेली यूज के हिसाब से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये भी आपके लिए ऑप्शन बन सकते हैं…

Cheapest Bike in India

  • Bajaj CT 110X
  • TVS Sport
  • Honda CD 110 Dream Deluxe
  • TVS Radeon
  • Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X

  • 115.45 cc का इंजन
  • 11 लीटर का फ्यूल टैंक
  • CBS की सुविधा
  • माइलेज 70 km/l
  • कीमत 59,104 रुपये

किफायती रेंज में यह भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। Bajaj CT 110X में 115.45 cc का इंजन लगा है जोकि 8.6PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट से लैस है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के टायर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक के सतह CBS की सुविधा मिलती है। ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 1285mm है। स्पीडोमीटर में फ्यूल की जानकारी मिलती है। इसका नया मॉडल काफी सॉलिड नजर आता है। Bajaj CT110X की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 59,104 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 483km की रेंज वाली 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी से ऑटो एक्सपो में उठेगा पर्दा, जानें पूरी डिटेल

TVS Sport

TVS Sport

  • 109.7cc का इंजन
  • माइलेज 75 km/l
  • ET-Fi टेक्नोलॉजी
  • टॉप स्पीड 90 kmph
  • कीमत 69,293 रुपये

TVS की इस बाइक को 2007 में लॉन्च किया गया था। यह बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है। माइलेज 75 km/l है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है। टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का इंजन लगा है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन ET-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी वजह से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक दो वेरिएंट्स किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। किक-स्टार्ट की कीमत 64,050 रुपये है, वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 69,293 रुपये है।

Honda CD 110 Dream Deluxe

Honda CD 110 Dream Deluxe

  • 109.51cc इंजन
  • साइलेंट-स्टार्ट फीचर
  • सीबीएस और सील चेन फीचर
  • माइलेज 65 Kmpl
  • कीमत 70,315 रुपये

अगर होंडा की बाइक पसंद है, तो फिर CD 110 Dream Deluxe किफायती रेंज में आती है। इसमें 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में साइलेंट-स्टार्ट फीचर दिया गया है। स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह बाइक 65 Kmpl की माइलेज देती है। इसमें आरामदायक बैठने वाली सीट के साथ कर्ब वेट केवल 112 किलोग्राम है।
यह भी पढ़ेंः Mahindra Scorpio N के पांच नए वेरिएंट हुए लॉन्च, अब अधिक सेफ्टी फीचर से लैस, जानें कीमत

TVS Radeon

TVS Radeon

  • 109.7cc इंजन
  • इंटेलिगो सिस्टम
  • माइलेज 73.68 kmpl
  • 10 लीटर फ्यूल टैंक
  • कीमत 71,966 रुपये

यह भी एंट्री-लेवल बाइक है। 2022 TVS Radeon 110 CC मोटरसाइकिल है। इस अपडेटेड वेरिएंट को रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले पर आपको टॉप स्पीड, टाइम, एवरेज स्पीड, लो बैटरी इंडिकेशन,सर्विस इंडिकेशन, रियल टाइम फ्यूल सहित कुल 18 फीचर्स दिखाई देंगे। कंपनी ने अब इसमें इंटेलिगो सिस्टम शामिल किया है, जो मोटरसाइकिल के निष्क्रिय होने पर इंजन को बंद कर देता है। इससे माइलेज इंप्रूव होती है। इसमें 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BSVI कंप्लेंट इंजन है। यह अधिकतम 8.08 bhp और 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए पर्याप्त है। यह चार-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। 10 लीटर की क्षमता वाला स्लीक फ्यूल टैंक, सिंगल- पीस सीट, 18 इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील, क्रोम-एक्सेंट रियर-व्यू मिरर हाउसिंग, फ्यूल-फिलर कैप आदि हैं। सिंगल-टोन ड्रम वेरिएंट की कीमत 59,925 रुपये, डुअल-टोन डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 71,966 रुपये है।

Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS

  • 115.45cc इंजन
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • माइलेज 80 kmpl
  • कीमत 72,224 रुपये

अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) बाइक में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) है। प्लेटिना 110 एबीएस आरामदायक सीट के साथ आती है। इसमें लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन हैं। इसमें नया डिजिटल स्पीडोमीटर भी है, जिसमें एबीएस इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर और गियर गाइडेंस फीचर दिए गए हैं। प्लेटिना 110 एबीएस में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक लगाने का कार्य सामने की तरफ सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क और पीछे एक ड्रम द्वारा किया जाता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है। इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 72,224 रुपये है।  यह भी पढ़ेंः जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी Kinetic Luna, सामने आई ये जानकारी

Web Stories