
बेनेली ने हाल ही में ऑल-न्यू टीआरके 251 (TRK 251) के लॉन्च के साथ भारत के क्वार्टर-लीटर एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश किया है। नई बेनेली टीआरके 251 को 2.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह सीधे केटीएम 250 एडवेंचर (TRK 251) को टक्कर देती है। आइए जानते हैं इन दोनों बाइक में कौन ज्यादा पावरफुल है।
यह भी पढ़ें: Sonalika Tiger DI 75 4WD tractor भारत में लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपये
इंजन स्पेसिफिकेशंस
नई बेनेली टीआरके 251 में 250cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है। यह मोटर 9,250 RPM पर 25.5 hp की पावर और 8,000 RPM पर 21.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरी ओर KTM 250 एडवेंचर में 248.8cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह मोटर 9,000 आरपीएम पर 29.5 एचपी की पावर और 7,250 आरपीएम पर 24 एनएम की टॉर्क जनरेट करती है। इन दोनों मोटरसाइकिलों का इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
साइकिल पार्ट्स
हार्डवेयर के मामले में ये दोनों क्वार्टर-लीटर एडीवी फ्रंट में अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर स्पोर्ट करते हैं। इन मोटरसाइकिलों पर ब्रेकिंग ड्यूटी डिस्क ब्रेक द्वारा दोनों छोर पर की जाती है और उन्हें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। इसके अलावा, TRK 251 17-इंच के टायरों पर सवारी करता है, वहीं KTM 250 ADV में आगे की तरफ 19-इंच का टायर और पीछे की तरफ 17-इंच का टायर मिलता है। इन दोनों मोटरसाइकिलों में अलॉय व्हील दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः अगले महीने लॉन्च होगी Tata Tiago CNG, Tigor CNG, बुकिंग शुरू
कलर और फीचर्स
नई बेनेली टीआरके 251 को तीन कलर में पेश किया गया है। ये हैं – ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे और ग्लॉसी व्हाइट, जबकि केटीएम 250 एडवेंचर केवल दो कलर वैरियंट ऑरेंज और ब्लैक में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें, तो इन दोनों मोटरसाइकिलों में एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो एक ढरों जानकारी दिखाता है और केटीएम 250 एडीवी को एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है।
भारत में कीमत
कीमत की बात करें, तो नई बेनेली टीआरके 251 को हाल ही में भारत में 2.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, KTM 250 एडवेंचर की कीमत वर्तमान में 2.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। नई बेनेली टीआरके 251 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। कोई भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 6,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके या अपने नजदीकी बेनेली इंडिया डीलरशिप पर जाकर TRK 251 को बुक कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः Toyota ला रहा दो सीटों वाली ईवी C+pod, फुल चार्ज में 160Km है इसकी रेंज