
भारत में 100cc से लेकर 160cc इंजन वाली बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं। सबसे ज्यादा मॉडल्स भी इन्ही सेगमेंट में देखने को मिलते हैं। यानी ग्राहकों के पास कई ऑप्शन हैं। अगर आप अपने लिए इन्हीं सेगमेंट में से कोई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको इन 5 सेगमेंट की हर बेस्ट बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आइये जानते हैं।
100cc बाइक
Hero HF Deluxe
100cc बाइक सेगमेंट में Hero की HF Deluxe काफी पसंद की जाती है। HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। इसकी राइड काफी आसान है और हैंडलिंग आपको पसंद आएगी। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी साबित साबित हो सकती है।
110cc बाइक
TVS Sport
110cc इंजन वाली यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक है। यह बाइक अपने डिजाइन और माइलेज की वजह से लोगों का खूब पसंद आती है। इंजन की बात करें तो Sport में 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन ET-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी वजह से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है। TVS Sport एक लीटर में 95 kmpl की माइलेज देती है। डिजाइन की बात करें तो यह बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी लगती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। बाइक में लगे फ्रंट और रियल सस्पेंशन अच्छे हैं जोकि खराब रास्तों पर अपना काम आसानी से कर जाते हैं। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 58,130 रुपये से शुरू होती है।
125cc बाइक
TVS Raider 125
हाल ही में 125cc बाइक सेगमेंट में TVS Raider 125 ने कदम रखा है और आते ही यह बाइक ग्राहकों की पसंदीदा मशीन बन गई है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 77,500 रुपये रखी गई है। इंजन की बात करें तो नई Raider में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 3 वाल्व इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। महज 5.9 सेकंड में यह बाइक 0-60 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है। बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन(ETFi) तकनीक की मदद से बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस भी मिलती है।नई Raider में 17 इंच के टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा उसमें 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। कुल वजन 123 किलोग्राम है जोकि हमारे से हिसाब से अच्छा है । TVS Raider में 5-इंच TFT क्लस्टर के साथ आता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट से लैस है। इसके अलावा इस बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है। इसकी शार्प हेडलाइट और स्पोर्टी टेल लाइट काफी बेहतर नज़र आती हैं जिनकी मदद से बाइक को आक्रामक लुक मिलता है। इसमें शार्प-लुकिंग साइड बॉडी पैनल, रेडर 3D लोगो और TVS के सिग्नेचर प्रेंसिंग हॉर्स 3D लोगो को फ्यूल टैंक एक्सटेंशन पर दिया गया है।
150cc बाइक
Bajaj Pulsar 150
बजाज ऑटो को टू-व्हीलर मार्केट में असली पहचान दिलाने वाली सिर्फ एक ही बाइक है और वो है पल्सर। एक लम्बे समय से इस बाइक ने भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी धाक जमाई है, समय से साथ-साथ कंपनी ने इसे पहले और एडवांस्ड भी बनाया है। इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर 150 में 149.5cc का DTS-i, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 14PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm के ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 148 किलोग्राम है। इसमें 15 लीटर क फ्यूल टैंक मिलता है। दिल्ली में Bajaj Pulsar 150 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,04,365 लाख रुपये से शुरू होती है ।
160cc बाइक
Yamaha FZ-S
यहामा की FZ-S अपने मस्कुलर और स्पोर्टी डिजाइन की वजह से काफी समय से भारतीय ग्राहकों को लुभा रही है। इस बाइक का फ्यूल टैंक काफी बड़ा है और यही इसकी एक बड़ी खूबी भी है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1,04,700 रुपये है। इस बाइक में 149 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व इंजन लगा है जोकि 12.4 PS की पावर और 13.6 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का वजन 137 किलोग्राम है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रिअर डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर मिलते हैं. इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है।