
भारत में 100cc, 110cc और 125cc इंजन वाली बाइक्स का बाजार काफी बड़ा है। लेकिन इन तीनों सेगमेंट में सबसे अधिक 110cc इंजन वाली बाइक्स को पसंद किया जा रहा है। क्योंकि यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें माइलेज 100cc वाली मिलती है और पावर 125cc बाइक वाली मिलती है। तो अगर आप भी 110cc इंजन वाली बाइक की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए कुछ खास बाइक्स लेकर आये हैं।
Honda Livo
अपने 110cc बाइक सेगमेंट में Honda की Livo एक स्टाइलिश बाइक है। इंजन की बात करें तो Livo में 109.19cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.47 kW की मैक्सिमम पावर और 9.30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन PGM-Fi टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। ब्रेकिंग के लिए Livo के फ्रंट में 130mm का ड्रम ब्रेक या 240mm का डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें CBS फीचर दिया गया है। Livo के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 69,971 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 74,171 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम है।
TVS Sport
यह बाइक अपने 110cc बाइक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है जोकि काफी इम्प्रेस करता है। इसमें दो वेरिएंट्स किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है. इंजन की बात करें तो Sport में 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट व्हील में 130 mm Drum ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर व्हील में 110 mm Drum के साथ Sync की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है। अगर आप एल एंट्री लेवल स्पोर्टी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो TVS Sport आपको पसंद आ सकती है। बात कीमत की करें तो इनकी कीमत 56,130 रुपये और 62,980 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम है।
Hero passion pro
110cc सेगमेंट में Hero passion pro एक अच्छी बाइक के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है।इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है। बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्टी है जोकि यूथ को काफी पसंद आ रहा है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 69,950 रुपये से लेकर 72,150 रुपये तक है।
Platina 110 H-Gear
एक लम्बे समय से बजाज की प्लेटिना (Platina) काफी लोकप्रिय बाइक के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह अपने 110cc इंजन में काफी पसंद की जाने वाली बाइक भी है। बाइक की कीमत 63,424 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक की लंबी सीट इसका प्लस पॉइंट है। बेहतर ब्रेकिंग के इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।