
जो लोग बाइक से वीकेंड पर घूमने निकल जाते हैं या फिर राइडिंग को एन्जॉय करते हैं उन लोगों को बड़े और पावरफुल इंजन वाली क्रूज़ बाइक्स ज्यादा पसंद आती हैं। रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट बेहद पॉपुलर ब्रांड है, और इसी को देखते हुए अन्य ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में उतर चुकी हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 300cc से लेकर 400cc इंजन सेगमेंट वाली उन खास क्रूज़ बाइक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जोकि न सिर्फ परफॉरमेंस में दमदार हैं बल्कि सफ़र को आरामदायक भी बनाती हैं।
Royal Enfield Classic 350
अपने सेगमेंट की यह बेहद पॉपुलर बाइक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है, जो कि स्पीड, गियर सिस्टम और फ्यूल गेज रीडिंग जैसी सूचना देगा।इंजन की बात करें तो Classic 350 में 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 19.8bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।इसके अलावा बाइक में वाइब्रेशन को कम करने के लिए SOHC टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच के टायर्स लगे हैं. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है, यह बाइक ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग से लैस है। इस बाइक कीमत 1.72 लाख रुपये से शरू होती है।
Honda H’NESS CB350
यह एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है। इस बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं जिसमें DLX और DLX Pro शामिल हैं इस बाइक में 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। होंडा H’Ness CB 350 में 348.36cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 30 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन PGM-FI टेक्नोलॉजी से लैस है. यह एक दमदार इंजन है जोकि सिटी और और हाइवे पर बेहतर परफॉरमेंस देगा. इस बाइक में सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर दिया है, जो पिछले टायर के ट्रैक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही प्यूल इंजेक्शन के जरिए इंजन के टॉर्क को भी कंट्रोल करता है. बाइक का कर्ब वजन 181 किलोग्राम है। यह किसी भी दुर्गम रास्तों पर आराम से दौड़ सकती है। कीमत की बात करें तो Honda H’NESS CB350 DLX वेरिएंट की कीमत 1,89,905 लाख रुपये है जबकि इसके DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1,95,905 लाख रुपये है।
Benelli Imperiale 400
इस बाइक का डिजाइन और इसकी बिल्ट क्वालिटी आपको पसंद आ सकती है। इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 374cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 20.71 bhp की पावर और 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच के टायर्स लगे हैं. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है,यह बाइक ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग से लैस है। Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये से शुरू होती है।
Jawa Forty Two
एक दमदार क्रूजर बाइक खरीदने वालों के लिए Jawa Forty Two एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से इस बाइक के चाहने वालों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 293cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जोकि 27.33PS की पावर और 27.02Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सस्पेंशन खराब रास्तों पर बेहतर परफॉरमेंस देते हैं और राइडर के लिए सफ़र को आरामदायक बनाते हैं। इसके फ्रंट में 18 इंच का टायर और रियर में 17 इंच का टायर लगा है, ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm का ड्रम दिया है, इसके रियर में 240mm डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। कीमत की बात करें तो Jawa Forty Two के सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1.68 लाख रुपये है जबकि इसके ड्यूल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1.77 लाख रुपये है।