
अगर आपको घूमने-फिरने के शौक है और आप अपनी फैमिली के साथ रोड़ ट्रिप करते हैं, तो आपके लिए इस समय मार्केट में कई अच्छी कारों के ऑप्शन मौजूद हैं। दूसरी तरफ मार्केट में 7 सीटर कारों की भी खूब मांग देखने को मिल रही है। कम बजट में कई अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं। अब ऐसे में अगर आप एक सस्ती 7 सीटर कार (best 7 seater car) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं।

Renault Triber
Renault Triber कम कीमत की एक भरोसमंद MPV है जोकि अपने स्पेस, स्टाइल और परफॉरमेंस की वजह से लोगों के घरों में लगातार जगह बना रही है। इंजन की बात करें, तो इसमें 1.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह पेट्रोल मोटर 71 hp की अधिकतम शक्ति और 96 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसकी तीनों पंक्तियों में एसी वेंट, कूल्ड सेंटर बॉक्स आदि मिलते हैं। स्पेस के मामले में यह अच्छी है, इसमें दो छोटे बच्चे और 5 बड़े लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयर बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा समेत कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी की Ertiga अपने सेगमेंट की सबसे कामयाब और पॉपुलर 7सीटर कार है। इंजन की बात करें, तो Next-Gen Ertiga में K-series 1.5L पेट्रोल इंजन लगा है, जोकि 75.8kW की पावर और136.8Nm का टॉर्क मिलता है। यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20.51 km/l (मैन्युअल) की माइलेज देती है, जबकि ऑटोमैटिक मोड पर यह 20.30 km/l की माइलेज मिलती है। इसमें स्पेस आपको काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह है। Ertiga में दो छोटे बच्चे और 5 बड़े लोग आसानी से बैठ सकते हैं। Ertiga का डिजाइन, स्पेस और इंजन परफॉरमेंस इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इसमें लगा इंजन बेहतर माइलेज देने के साथ-साथ किफायती भी है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Eeco
सबसे सस्ती 7 सीटर कर के रूप में मारुति सुजुकी ईको (Eeco) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 4.63 लाख रुपये है। इंजन की बात करें, तो मारुति EECO में 1.2 लीटर का G112B पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 54kW की पावर और 98Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर 20.88km/kg की माइलेज और पेट्रोल मोड पर 16.11 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें लगा इंजन पावरफुल होने के साथ ही किफायती भी है। सेफ्टी के लिए इसमें अब पैसेंजर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD, ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। इस कार में स्पेस काफी अच्छा और 6 या 7 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं, इतना ही नहीं अगर आप 5 लोग या इससे कम लोग इसमें कहीं जाते हैं तो सामान रखने के लिए भी इसमें काफी जगह मिल जाती है।