
भारतीय ग्राहक अब सेफ्टी को लेकर काफी सतर्क हो गये है। खासकर कारों की खरीदारी को लेकर काफी स्मार्ट होते जा रहे हैं। कुछ समय पहले तक लोग कारों में सेफ्टी पर इतना गौर नहीं करते थे, लेकिन अब लोगों को अपना और अपनी फैमिली की काफी फिकर रहती है। इसलिए अब कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स के साथ गाड़ी की बिल्ट क्वालिटी का भी ध्यान रखती है। ग्राहकों की सेफ्टी के लिए अब ज्यादा से ज्यादा कारों का सेफ्टी क्रैश टेस्ट अब तेजी से हो रहा है। देश में कई ऐसी गाड़ियां आ चुकी हैं जो क्रैश टेस्ट में काफी अच्छी रेटिंग हांसिल कर चुकी है। इस रिपोर्ट में हम आपको देश की सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बता रहे हैं। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिये इन कारों के बारे में।
Vitara Brezza (4 Star Rating)
मारुति सुजुकी की Vitara Brezza अपने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ी है। इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। इस कार का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी पसंद किया जाता है। अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार रेटिंग मिली है। Brezza अपने डिजाइन और क्वालिटी की वजह से काफी पॉपुलर एसयूवी है। इस गाड़ी का इंजन काफी बेहतर परफॉरमेंस देता है।
Tata Nexon (5 Star Rating)
सेफ गाड़ियों की बात हो और टाटा की नेक्सों (Nexon) का नाम न लिए जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अपने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Nexon काफी पॉपुलर गाड़ी है। ग्लोबल NCAP की रेटिंग में इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्टिंग के दौरान एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 17 में से 16 नंबर और चाइल्ड सेफ्टी में इसे 49 में से 25 नंबर मिले हैं। इस गाड़ी का डिजाइन अपने सेगमेंट में थोड़ा अलग है जोकि यूथ को काफी पसंद आता है और यह इस गाड़ी के लिए भी बेस्ट है। इस गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा है और यह सिटी और हाइवे के हिसाब से काफी बेहतर है।
Mahindra XUV 300 (5 Star Rating)
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Mahindra XUV 300 एक जबरदस्त गाड़ी है। वैसे भी हम सभी जानते हैं कि महिंद्रा की गाड़ियां काफी ठोस और मजबूत होती हैं। ग्लोबल NCAP की रेटिंग में इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। NCAP क्रैश टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16। 42 नंबर मिले हैं जबकि चाइल्ड सेल्फ्टी के लिए इसे 49 में से 37। 44 नंबर मिले हैं। ग्लोबल NCAP के मुताबिक XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाड़ी में स्पेस काफी बढ़िया है साथ ही इसका इंजन काफी दमदार भी है। इसकी बिल्ट क्वालिटी भी काफी बेहतर है। ये सभी कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियां सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी कारें हैं जोकि आपको पसंद आ सकती हैं।