1.50 लाख से कम में खरीदें ये सुपर हाई परफॉर्मेंस बाइक, पावर ऐसी कि बार-बार करेगा राइड करने का मन

अपने रेट्रो डिजाइन में TVS Ronin काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है। बाइक में फ्लैट सीट मिलती है जिसकी वजह से इस पर लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है।

40353

यूथ को माइलेज देने वाली बाइक्स से परफॉर्मेंस वाली बाइक्स ज्यादा आकर्षित करती हैं। इसलिए हैवी इंजन वाली बाइक्स ऐसे यूजर्स को पसंद आती हैं। भारत में इस समय 1.50 लाख रुपये से कम कीमत में कई अच्छे मॉडल्स इस समय मौजूद हैं। अब अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके डेली यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं…

TVS Ronin

अपने रेट्रो डिजाइन में TVS Ronin काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है। बाइक में फ्लैट सीट मिलती है जिसकी वजह से इस पर लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है। बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है जिस पर कई जगह की जानकारियां मिलती हैं ।इंजन की बात करें तो TVS Ronin में 225.9cc का इंजन लगा है जोकि 15.01 kw की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 120kmph है। इसमें 17 इंच के टायर्स दिए गए हैं। TVS Ronin का व्हीलबेस 1357mm, इसका कर्ब वजन 160kg है।TVS Ronin को तीन वैरिएंट में है। इसके सिंगल टोन सिंगल चैनल ABS वैरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि ड्यूल टोन सिंगल चैनल ABS की वैरिएंट 1,56,500 रुपये है। इसके अलावा, ट्रिपल कलर टोन और ड्यूल चैनल ABS वैरिएंट की कीमत 1,68,750 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः Honda Activa से Suzuki Access तक, ये हैं बेस्ट 125cc वाले Scooter 80 हजार रु से कम में

Bajaj Pulsar 250

अपने स्पोर्टी डिजाइन की वजह से पल्सर 250 यूथ को खूब पसंद आ रही है। बाइक में काफी स्टाइलिश ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। पल्सर की सीट स्पोर्टी है और इसकी पोजीशन भी थोड़ी डाउन ही है, जिसकी वजह से आपको थोड़ा झुकर बैठना पड़ता है और पीछे बैठने वाला भी बहुत ज्यादा लॉन्ग राइड के हिसाब से आरामदायक साबित नहीं होगी। बजाज पल्सर 250 में 249.07cc का FI इंजन दिया है जोकि 24.5 PS पावर और 21.5 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बजाज पल्सर 250 सिंगल चैनल वैरिएंट की कीमत 1,44,979 रुपये है, तो वहीं इसके ड्यूल चैनल ABS वैरिएंट की कीमत 1,49,978 रुपये है। बजाज पल्सर 250 का वजन 162kg है। इसमें फ्यूल टैंक 14 लीटर का मिलेगा। बाइक्स के फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक्स में सिंगल चैनल ABS मिलता है जोकि बेहतर ब्रेकिंग के लिए असरदार है।

Honda CB200X

सिटी राइड से लेकर हाइवे पर अगर दमदार परफॉरमेंस की चाहत रखते हैं तो Honda CB200X बाइक आपकी पसंद बन सकती है। इस बाइक में न सिर्फ दमदार इंजन है बल्कि इसकी राइड काफी जबरदस्त है। इंजन की करें तो Honda CB200X में 184cc का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जोकि ,500 rpm पर 17.03bhp का पावर और 6,000 rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इंजन में 8 ऑन-बोर्ड सेंसर्स के साथ होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। बाइक में सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अगर आप बाइकिंग का मज़ा लेना चाहते हैं, वीकेंड पर लंबी राइड की भी चाहत है तो नई CB200X आपके लिए है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ेंः जब बजट हो 70,000 से कम तो घर आएं ये सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, हैवी ट्रैफिक में मिलेगी आसान राइड

Hero Xpulse 200


हीरो मोटोकॉर्प की यह काफी बढ़िया बाइक बाइक है। हीरो की यह बाइक भी ऑफ रोडिंग के लिए खास है और ग्राहकों को भी पसंद आ रही है। इंजन की बात करे तो Xpulse 200 में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc का इंजन दिया है, जो 17.8 bhp की पावर औ 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के व्हील्स दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ) की सुविधा मिलती है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। नई XPulse 200 में टूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, LED हेडलैम्प और LED टेललैम्प जैसे फीचर्स मिलते है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.36 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ेंः महज 3.39 लाख में घर लाएं 25km की माइलेज वाली ये कारें, सेफ्टी फीचर्स गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Web Stories