
भारतीय बाजार में SUV को लेकर लोगों में एक खास क्रेज देखा जाता है। हालांकि 7-सीटों वाली (7-Seater SUVs) की कीमत इतनी होती है कि इसे खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। देखा जाए, तो भारतीय बाजार में एक दर्जन से अधिक एसयूवी उपलब्ध हैं। अगर पसंद की एसयूवी खरीदा चाहते हैं, लेकिन जेब पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं, तो Used Car Market में आपको आधी से भी कम कीमत में एसयूवी मिल जाएगी। आपको बजट के हिसाब से 7-Seater SUVs खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह के विकल्प मौजूद हैं…
Mahindra TUV300
अगर आप 7 सीट वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो महिंद्रा टीयूवी 300 (Mahindra TUV300) एक विकल्प हो सकता है। महिंद्रा ने इस एसयूवी को आखिरी बार 2019 में अपडेट किया था। अपने शुरुआती दिनों में महिंद्रा टीयूवी300 ने हर महीने लगभग 1,300 इकाइयों की बिक्री की के साथ कंपनी की टॉप एसयूवी की लिस्ट में शामिल थी। अपनी शानदार फीचर्स की वजह से यह लोगों के बीच अपना स्थान बनाने में कामयाब रही। इसके सब-कॉम्पैक्ट में 7 व्यक्तियों को बैठने की क्षमता है। सब -4 मीटर लंबाई के बावजूद यह ऊंचाई और चौड़ाई के मामले में सबसे बड़ा था। यदि आप इस कार को यूज्ड कार मार्केट से खरीदना चाहते हैं। 2017 महिंद्रा TUV300 T10 100HP मॉडल को आप अभी 6 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः धमाल मचाने आ रही है 2022 Yamaha FZS25, जल्द होगी लॉन्च
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) कंपनी की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हाल के वर्षों में इसमें अपडेट्स हुए हैं। अगर आप पुरानी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो आपकी पुरानी कारों की सूची में Maruti Suzuki Ertiga होनी चाहिए। यह 2015 मारुति सुजुकी एर्टिगा वीडीआई है। यह 17.5kmpl की अच्छी फ्यूल इफिशियंसी प्रदान करता है। यह माइलेज बढ़ाने के लिए स्टार्ट-स्टॉप और ब्रेक एनर्जी रिकवरी का भी उपयोग करता है। इसके अलावा, आपको स्टैंडर्ड स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट भी सिस्टम मिलता है, जिसमें टचस्क्रीन, ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी, नेविगेशन और रिवर्स कैमरा शामिल है। अगर आप चाहें, तो 2015 Maruti Suzuki Ertiga VDI SHVS मॉडल को अभी आप 4.10 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बस 200 रुपये खर्च कर ला सकते हैं ये Inverter UPS, बिजली कटौती से मिलेगी राहत
Mahindra Marazzo
आपको बता दें कि Mahindra Marazzo का दूसरा टॉप वैरियंट M6 है। इसमें आपको LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs, 16-इंच अलॉय व्हील्स के साथ रिमोट कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम है। एम6 वैरिएंट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए रंगीन टीएफटी स्क्रीन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें आपके म्यूजिक को स्टोर करने के लिए 1 gb का डेडिकेटेड स्टोरेज स्पेस है। इसमें इमरजेंसी कॉल सर्विस मिलती है। इस वैरियंट में आपको ब्लूटूथ, महिंद्रा ब्लू सेंस ऐप और नेविगेशन फंक्शन भी मिलते हैं। Marazzo की 1,497cc डीजल यूनिट 17.30kmpl की दक्षता से लैस है। यूज्ड कार मार्केट में 2018 Mahindra Marazzo M6 मॉडल को आप 8.06 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
Toyota Innova Crysta
अगर आप पुरानी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो Toyota Innova Crysta एक विकल्प हो सकता है। इसमें 4.2 इंच का टीएफटी एमआईडी, डीवीडी प्लेयर के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम है। इसके अलावा, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए डेडिकेटेड एसी वेंट्स आदि दिए गए हैं। नए प्लेटफॉर्म ने इनोवा क्रिस्टा को पहले की तुलना में हल्का और मजबूत है। यह 2.4-लीटर और 2.8-लीटर डीजल इंजन से लैस है। 2017 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.4 जी 7 एसटीआर मॉडल को आप 9.59 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ेंः बाथरूम के लिए बेस्ट हैं ये Hand Dryers, कीमत 3,000 रुपये से कम