
बाउंस इनफिनिटी (Bounce Infinity) ने इनफिनिटी ई1 (Infinity E1) इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। Infinity E1 Electric scooter के लिमिटेड एडिशन की कीमत 96,799 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस नए मॉडल को सीमित संख्या में रिटेल किया जाएगा। टॉप-एंड वेरिएंट की तुलना में नया बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन लगभग 16,800 रुपये अधिक महंगा है। मॉडल में स्पोर्टी ब्लैक कलर में फ्लोरबोर्ड पैनल और ग्रैब रेल के नीचे साइड पैनल पर ‘लिमिटेड एडिशन’ बैज और डार्क ग्रे/सिल्वर स्ट्राइप है। स्टैंडर्ड मानक मॉडल की तरह स्पेशल वेरिएंट पांच पेंट स्कीम में आता है जैसे कि कॉमेट ग्रे, पर्ल व्हाइट, स्पार्कल ब्लैक, स्पोर्टी रेड और डेसैट सिल्वर।
Bounce Infinity E1 Limited Edition की रेंज
बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड की तुलना में को अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो इसके स्टैंडर्ड वर्जन में भी है। फुल चार्ज करने में 85km की रेंज मिलती है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसे बिना बैटरी पैक के भी लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि डेडिकेटेड बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के जरिए इसकी बैटरी को फुल चार्ज यूनिट से बदला जा सकता है। ई-स्कूटर में 1.5kW हब मोटर और दो ड्राइव मोड्स हैं। इसमें पंक्चर के मामले में कम स्पीड के मूवमेंट के लिए ड्रैग मोड के साथ पावर और इको मोड भी है। बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर 65km प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है और यह 8 सेकंड में 0 से 40km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंः 156km की रेंज वाली Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का अच्छा मौका, 2499 रुपये में फिर से बुकिंग शुरू

Key Specs of Infinity E1 Limited Edition
रेंज | 85 km/charge |
बैटरी कैपेसिटी | 2kWh |
अधिकतम स्पीड | 65 kmph |
मोटर | BLDC |
चार्जिंग टाइम | 4-5 hours |
कीमत | 96,799 रुपये (एक्स-शोरूम) |
Bounce Infinity E1 Limited Edition के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन सेटअप में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है। ब्रेकिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS) और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी है। बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड और टो अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ई-स्कूटर में स्मार्ट ऐप की सुविधा है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। रेगुलर वर्जन की तरह ही स्पेशल एडिशन में भी स्पोर्टी अलॉय व्हील और फ्लश फिटिंग रियर फुट पेग्स के साथ राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं।
यह भी पढ़ेंः ओकाया ईवी ने लॉन्च किया Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी 80KM की रेंज