
भारत में नई कार के साथ-साथ सेकंड हैण्ड कारों का मार्केट भी काफी बड़ा है और लगातार है। मार्केट अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है, लेकिन एक अच्छी और भरोसेमंद पुरानी कार खरीदना इतना भी आसान नहीं होता जितना ऊपर से दिखाई देता है। क्योंकि कई बार पुरानी कार खरीदते समय चूना भी लग जाता है और पैसे की बर्बादी होती है। ऐसे में आप किसी जानकार या फिर ऐसे डीलर से कार खरीदें जो भरोसे के साथ और वारंटी के साथ डील करें, इसके लिए आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, हुंडई used कार्स या फिर मारुति ट्रू वैल्यू से संपर्क कर सकते हैं। अगर आप मारुति की पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको दो ऐसे मॉडल्स बता रहे हैं जोकि एक स्कूटर से भी सस्ते हैं। आइये जानते हैं
70,000 में मारुति स्विफ्ट डीजल कार खरीदें
मारुति ट्रू वैल्यू पर इस समय एक डीजल स्विफ्ट उपलब्ध है। यह सफ़ेद कलर में आपको मिलेगी। इस कार का पूरा विवरण कंपनी की वेबसाइट पर दिया हुआ है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डीजल स्विफ्ट का यह मॉडल 2010 का है। कार कुल 66,550 किलोमीटर चली है और यह फर्स्ट ओनर कार है। इसका रजिस्ट्रेशन ग्वालियर शहर का है इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।इस कार की डिमांड 70 हजार रुपये बताई जा है। अगर आपको यह कार पसंद आती है तो आप मारुति ट्रू वैल्यू से संपर्क कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन खुला, एक साथ 100 इलेक्ट्रिक कारें होंगी चार्ज
75,000 में मारुति सेलेरियो मिल रही है
इसके अलावा मारुति ट्रू वैल्यू पर एक सिल्वर कलर में सेलेरियो मिल रही है, जिसकी डिमांड 75,000 रुपये बताई जा रही है। कार साफ-सुथरी है। इस कार का पूरा विवरण कंपनी की वेबसाइट पर दिया हुआ है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह कार साल 2014 का मॉडल है। यह कार कुल 27,675 किलोमीटर चली है यह एक पेट्रोल मॉडल है जोकि एक फिस्ट ओनर कार भी है। खास बात यह है कि यह एक ऑटोमेटिक ट्रांमिशन वाला मॉडल है। कार का रजिस्ट्रेशन Secunderabad (Telangana)का है। अगर आपको यह कार पसंद आती है तो आप मारुति ट्रू वैल्यू से संपर्क कर सकते हैं।