700km की रेंज वाली BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान जल्द होगी लॉन्च, भारतीय वेबसाइट पर हुई लिस्टेड

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान ब्रांड के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है। इलेक्ट्रिक सेडान को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - एक 61.4kWh और एक 82.5kWh। बता दें कि छोटी क्षमता वाला बैटरी पैक 550km की रेंज का वादा करता है, वहीं बड़ी बैटरी पैक 700km तक की रेंज देती है।

Highlights

  • BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान जल्द भारतीय बाजार में होगी लॉन्च
  • फुल चार्ज में 700km तक की रेंज प्रदान करती है BYD Seal
  • बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान सिर्फ 3.8 सेकंड में 100km रफ्तार पकड़ सकती है

BYD Seal electric sedan: बीवाईडी (BYD) अपनी पहली दो कारों के सफल लॉन्च के बाद अब तीसरी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्सपो 2023 में BYD ने सील इलेक्ट्रिक सेडान (Seal electric sedan) को शोकेस किया था। अब बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लाइव हो गई है। इसका मतलब यह है कि इसे जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक सेडान 2023 संभवतः सितंबर-अक्टूबर में में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। BYD Seal ग्लोबल मार्केट में टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देती है।

700km की रेंज

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान ब्रांड के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है। इलेक्ट्रिक सेडान को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – एक 61.4kWh और एक 82.5kWh। बता दें कि छोटी क्षमता वाला बैटरी पैक 550km की रेंज का वादा करता है, वहीं बड़ी बैटरी पैक 700km तक की रेंज देती है। ग्लोबल मार्केट में मोटर कॉन्फिगरेशन आरडब्ल्यूडी कॉन्फिगरेशन में 204 बीएचपी से शुरू होता है और एडब्ल्यूडी कॉन्फिगरेशन में 530 बीएचपी और 670 एनएम तक जा सकता है।

BYD Seal Specifications

Range700km/charge
Horsepower218 hp and 312 hp
Battery packs61.4kWh and 82.5kWh
Acceleration0-100 kmph in 3.8 seconds

3.8 सेकंड में 0 से 100km की रफ्तार

कार निर्माता का कहना है कि इलेक्ट्रिक सेडान में BYD CTB (सेल टू बॉडी) तकनीक है, जो व्हीकल सेफ्टी, स्थिरता, हैंडलिंग और परफॉर्मेंस में सुधार करती है। यहां BYD सील डुअल-मोटर और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आएगी। फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 218bhp की टॉप पावर बनाती है, रियर एक्सल-माउंटेड यूनिट 312bhp बनाती है। कंबाइंड पावर आउटपुट 530bhp है। खास बात यह कही जा सकती है कि इलेक्ट्रिक सेडान सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट

BYD Seal electric sedan

BYD Seal EV के फीचर्स

BYD Seal EV के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा है। इसके अलावा, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, HUD (हेड-अप डिस्प्ले), मल्टीपल ड्राइव मोड, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, हीटेड विंडस्क्रीन और स्क्रॉल व्हील भी हैं।

सील इलेक्ट्रिक सेडान का डिजाइन और स्टाइल ओशन एक्स कॉन्सेप्ट (Ocean X concept) से प्रेरित है। इसमें कूप-जैसी ऑल-ग्लास रूफ, स्प्लिट हेडलैंप, चार बूमरैंग-आकार के एलईडी डीआरएल, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार हैं। मॉडल की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1460mm है।
यह भी पढ़ेंः नई यामाहा R15 V4, MT 15, FZ-X भारत में 13 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Web Stories