
भारतीय कार बाजार में अब सस्ती MPV गाड़ियों की डिमांड बढ़ने लगी है। एक जमाना था जब MPV के नाम पर सिर्फ महंगी और बड़े इंजन वाली भारी-भरकम गाड़ियां ही मार्केट में उपलब्ध थी। इस समय बाजार में Maruti Ertiga और Renault Triber कम बजट वाली एमपीवी भी मौजूद हैं, ऐसे में अब Citroen भी भारतीय बाजार के लिए एक नई 7 गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। नई Citroen 7-Seater को C3 हैचबैक के बेस्ड पर तैयार किया जाएगा। इसे कोडनेम CC24 दिया गया है। सोर्स के मुताबिक, कंपनी इसे Citroen C3 Aircross नाम से लॉन्च करेगी। कई बार इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
इंजन और पावर
नई Citroen 7-सीटर SUV के इंजन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा, इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। जोकि 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT के साथ आ सकता है। यह भी पढ़ें: Revamp Moto की Buddie 25 EV भारत में लॉन्च, बिना लाइसेंस वाली ईवी को सिर्फ 999 रुपये में करें बुक

डिजाइन और केबिन
नई Citroen C3 Aircross के डिजाइन में Citroen C3 हैचबैक की झलक देखने को मिलेगी। फ्रंट में एक नई ग्रिल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी फॉग लैंप असेंबली C3 हैचबैक से थोड़ी नीचे होगी। गाड़ी में 16 और 17 इंच के टायर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। केबिन की बात करें, तो Citroen C3 Aircross का कैबिन भी Citroen C3 जैसा ही होगा।
नए मॉडल में 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है। यह यूनिट वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड क्लस्टर के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, 4 स्पीकर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, डोर एजर वार्निंग और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। Citroen C3 Aircross की सेल 2023 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख से शुरू हो सकती है। यह भी पढ़ेंः Piaggio ने भारत में लॉन्च किए दो नए Electric 3-Wheelers, फुल चार्ज में मिलेगी 145km तक की रेंज