
Citroen eC3: जल्द ही भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक हैचबैक (electric hatchback) की एंट्री होने वाली है। फ्रेंच ऑटोमेकर Citroen ने अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि सिट्रोन सी3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का नाम Citroen eC3 होगा। यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी। दरअसल, Citroen ने नए Citroen eC3 इलेक्ट्रिक के लिए #Expressyoutstyle टैगलाइन के साथ एक ब्लॉक योर डेट इनवाइट शेयर किया है।

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार
नई Citroen C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नया eC3 इलेक्ट्रिक e-CMP (इलेक्ट्रिक कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर आधारित होगा, जिसे इलेक्ट्रिक फिएट पांडा में देखा जा सकता है। पिछली स्पाई इमेज से पता चलता है कि eC3 इलेक्ट्रिक कार में दाहिने फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट होगा। यह काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखेगा।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने फ्लेक्स-फ्यूल वाली WagonR से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

Citroen eC3 की रेंज
नई Citroen इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल-स्पेक Peugeot e-208 के पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इसका मतलब है कि इसे 50kWH बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है, जो 136PS की पावर और 260Nm का टार्क प्रदान करता है। यह सेटअप 362km (WLTP दावा किया गया) से अधिक की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करता है। Citroen eC3 को एक छोटी बैटरी पैक विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो लगभग 300km की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। अपने ICE वेरिएंट की तरह ही नई Citroen eC3 eCMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इलेक्ट्रिक वेरिएंट में अधिकांश फीचर को इसके पेट्रोल वर्जन की तरह ही होगी। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर के लिए वन-टच डाउन के साथ फ्रंट पावर विंडो, एसी यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, डोर अजर वार्निंग और डुअल एयरबैग शामिल हैं।

Tata Tiago EV से मिलेगी टक्कर
नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक को हाल ही में लॉन्च हुई Tata Tiago EV से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 300km से अधिक की रेंज पेश कर सकती है। Citroen C3 इलेक्ट्रिक में नियमित मॉडल की तुलना में अधिक बेसिक फीचर्स होने की संभावना है। इसमें ऑटोमैटिक एसी, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बाहरी शीशे, रियर डिफॉगर और क्रूज कंट्रोल मिलने की उम्मीद है। नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक को जनवरी 2023 में पेश किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च Q2, 2023 में हो सकता है, जो कि संभवतः अप्रैल 2023 तक हो सकता है। इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।
अगर बात Tata Tiago EV की करें, तो इसे चार ट्रिम्स (XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux) में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी में दो बैटरी पैक की सुविधा है। खरीदार 19.2 kWh बैटरी पैक या 24 kWh बड़ा बैटरी पैक चुन सकते हैं। पहला वाला बैटरी पैक 250 km प्रति चार्ज (MIDC) तक की दावा की गई रेंज प्रदान करता है, जबकि बड़ा पैक 315 km(MIDC) तक की रेंज प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Activa की कामयाबी के बाद अब Honda ला रही है 2 नए स्कूटर, जानकारी आई सामने