
अक्सर देखने को मिलता है कई लोग अपनी बाइक (मोटरसाइकिल)का खूब इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसकी सर्विस पर खास ध्यान नहीं देते हैं। इतना ही नहीं बाइक के इंजन के लिए सबसे जरूरी उसका ऑयल होता है और लोग उसे भी समय पर चेंज नहीं करवाते हैं, जिसकी वजह से ना सिर्फ बाइक को नुकसान होता है, बल्कि इसका असर आपकी जेब पर भी पड़ता है। अगर आपके पास बाइक है तो आप भी इस समय-समय पर इसका ऑयल चेंज करवा लें, नहीं तो आपको भी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जानते हैं कि अगर इंजन ऑयल सही समय पर बदला जाए तो क्या क्या बाइक पर क्या असर पड़ता है।
बेस्ट इंजन ऑयल
वैसे तो मार्किट में आपको कई ब्रांड्स के इंजन ऑयल आसानी से मिल जायेंगे जोकि अच्छे हैं लेकिन हाल ही में ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता स्टीलबर्ड इंटरनेशनल ने हाल ही में बाइक (मोटरसाइकिल) के लिए इंजन ऑयल की नई रेंज को मार्केट में उतारा है। ये लुब्रिकेंट्स इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड को फॉलो करते हैं। हमने अपनी बाइक में स्टीलबर्ड 4T इंजन ऑयल SAE 15W50 API सेमी सिंथेटिक को यूज़ किया,ऑयल यूज़ करने के बाद करीब 100 किलोमीटर का सफर तय किया, यकीन मानिए इस ऑयल की वजह से बाइक का पिक-अप काफी बेहतर हुआ और इंजन काफी स्मूथ परफॉरमेंस देने लगा। ऐसा बहुत कम होता है जब कोई ऑयल ऐसी परफॉरमेंस देता है। इस ऑयल की क्वालिटी काफी प्रीमियम है। यहऑयल इंजन को सुरक्षा कवच देता है और लंबे समय तक साथ देता है। हम इस ऑयल को इस्तेमाल करने की सलाह देते है।
आइये अब आपको बताते हैं कि अगर इंजन ऑयल को समय पर न बदला जाए तो इंजन में क्या-क्या खराबी हो सकती हैं।
इंजन नहीं रहेगा सुरक्षित
दरअसल, इंजन तेल का सबसे महत्वपूर्ण कारण लुब्रिकेशन होता है। यह इंजन में हर हिस्से या पुर्जे को प्रोटेक्ट करता है और उन्हें एक-दूसरे से साफ रखता है। ऐसे में समय-समय पर ऑयल ना बदलवाने से दिक्कत हो सकती है और कुछ समय तक ऐसा करने से इसकी इंजन पर काफी असर पड़ता है। लंबे समय तक ऑयल के इस्तेमाल से घर्षण आदि को कम करने वाले तत्व कम हो जाते हैं और इसका मतलब ये होता है कि अब ऑयल में काम करने की शक्ति नहीं बची है।
इंजन से आवाज आना शुरू हो सकती है
जब इंजन ऑयल की कमी हो जाती है तो इंजन के अंदर के हिस्सों को लुब्रिकेशन यानी चिकनाई नहीं मिलती है। इस वजह से ये पुर्जे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और घर्षण की वजह से तेज आवाज आना शुरू हो जाती है। वहीं, अगर ऑयल का लेवल कम होता है तो इंजन में ऑयल प्रेशर की वजह से बैरिंग आदि की आवाज आने लगती है। साथ ही ऑयल पुराना हो जाने पर भी मोटर से आवाज शुरू आना शुरू हो जाती है।
बाइक की उम्र होती है कम
इंजन आपकी बाइक का सबसे अहम हिस्सा होता है, इसलिए अगर आप इस पर उचित ध्यान नहीं देते हैं और समय पर ऑयल चेंज नहीं करवाते हैं तो यह निश्चित है कि आपका वाहन उतने दिन नहीं चल पाता, जितने दिन की उम्मीद होती है। दरअसल, आपकी बाइक के इंजन के पुर्जे चिकनाई और सुरक्षा के अभाव के कारण रुक जाते हैं और वाहन भी तब तक ही काम करेगा जब तक कि उसकी पूरी तरह से देखभाल होगी।
इंजन के ओवर हीटिंग की समस्या
अगर आपकी बाइक के इंजन में हमेशा सही मात्रा में तेल नहीं रहेगा, तो यह इंजन पर तनाव पैदा हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप ओवर हीटिंग हो सकती है। तेल उस घर्षण को कम करने में मदद करता है, जबकि कूलेंट वाहन के तापमान को नियंत्रित करता है।
आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर
इतना ही नहीं, इससे आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ेगा, क्योंकि इससे आपका खर्चा बढ़ जाएगा। वैसे तो आप सोच रहे होंगे कि बार बार ऑयल चेंज करवाना खर्चे का काम हो सकता है। लेकिन इससे आपका इंजन खराब हो सकता है और इसके बाद आप इंजन ठीक करवाते हैं तो आपका खर्चा ऑयल से काफी ज्यादा हो सकता है।