
EVTRIC Motors ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक EVTRIC Rise लॉन्च की है। EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1,59,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कोई भी 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट कर इसकी बुकिंग करवा सकता है। आपको बता दें कि वर्तमान में कंपनी तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर – Evtric Axis, Evtric Ride और Evtric Mighty बेच रही है। अब EVTRIC Rise कंपनी की सबसे नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।
यह भी पढ़ेंः Top Bikes Under Rs 70k : किफायती रेंज में ये हैं बेस्ट माइलेज देने वाली Motorcycles, जानें फीचर्स
110 Km है इसकी रेंज
Evtric Rise इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी आकर्षक है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और रियर ब्लिंकर शामिल हैं।
आपको बता दें कि Evtric Rise Electric Motorcycle में 2000 वॉट का बीएलडीसी मोटर और 70 वोल्ट/40 Ah बैटरी पैक है। इसे 4 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 110 km की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 70km /घंटा है। कंपनी इस बाइक के साथ 10amp का माइक्रो चार्जर भी दे रही है, जो ऑटो कट फीचर के साथ आता है। इसकी बैटरी को अलग किया जा सकता है, जिससे इसकी बैटरी को चार्ज करना आसान हो जाएगा।
नई Evtric Rise इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ कंपनी उन भारतीय खरीदारों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है, जो वर्तमान में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः तगड़े फीचर्स के साथ आएगी Mahindra Bolero Neo Plus, जानें क्या होगी कीमत