
Hero Vida V1 EMI : क्या आप हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की Hero Vida V1 Pro और Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने की सोच रहे हैं। यह हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी रेंज 165km तक है। कीमत की बात करें Vida V1 Pro की कीमत 1.39 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि Vida V1 Plus की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस करवाना चाहते हैं, तो फिर आइए आपको बता दें कितनी बनेगी मंथली ईएमआई:
Hero Vida V1 का डाउन पेमेंट और ईएमआई
BikeDekho की ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 3,873 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। Vida V1 Pro के लिए 9.7 प्रतिशत की दर से 36 महीने की अवधि के लिए 1,30,279 रुपये का लोन लेते हैं और 14,475 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर प्रतिमाह 4,201 रुपये का ईएमआई भुगतान करना होगा, वहीं अगर आप Vida V1 Plus के लिए 9.7 प्रतिशत की दर से 36 महीने की अवधि के लिए 1,20,201 रुपये का लोन लेते हैं और 13,356 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर प्रतिमाह 3,873 रुपये ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा। आप फाइनेंस और ईएमआई से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प के नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Eko Tejas ने पेश किया मेड इन इंडिया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक E-Dyroth, 150km है रेंज
Hero Vida V1 Pro | Hero Vida V1 Plus |
Charging Time(0-80%) 5 Hours 55 Minutes | Charging Time(0-80%) 5 Hours 15 Minutes |
Range 165 km/charge | Range 143 km/charge |
Battery Capacity 3.94 kWh | Battery Capacity 3.44 kWh |
Max Speed 80 kmph | Max Speed 80 kmph |
Vida V1 Pro Price 1.39 Lakh (Ex-showroom, Delhi) | Vida V1 Plus price 1.28 Lakh (Ex-showroom, Delhi) |

Vida V1 Pro और Vida V1 Plus के फीचर्स
- Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फॉलो-मी होम हेडलैम्प्स, फाइंड-मी लाइट्स, चारों ओर एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ सीट के अंदर ज्यादा स्पेस की सुविधा है।
- इसमें 7-इंच TFT स्क्रीन है, जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है।
- इसमें limp home safety फीचर जो स्कूटर की टॉप स्पीड को 10 km प्रति घंटे तक सीमित कर देगी और स्कूटर लगभग खत्म बैटरी पर भी 8 km तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
- Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें, तो फुल चार्ज में 165km की IDC रेंज का दावा किया गया है। यह सिर्फ 3.2 सेकंड के 0-40 km प्रति घंटे रफ्तार पकड़ती है।
- V1 Plus की IDC द्वारा दावा की गई रेंज 143 km है और यह 3.4 सेकंड में 0-40 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दोनों स्कूटरों की अधिकतम स्पीड 80 km प्रति घंटा है।
- स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, जो स्कूटर के साथ आता है। इसका बैटरी पैक पोर्टेबल है, इसलिए इसे घर पर निकाला और चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza को पीछे छोड़ आगे निकली यह सस्ती SUV, सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग