
Hero Xoom 110 scooter: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय बाजार में जूम 110 स्कूटर (Xoom 110 scooter) को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि स्कूटर को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स – LX, VX और ZX में पेश किया गया है। इसकी कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जूम 110 स्कूटर की बात करें, तो हीरो मेस्ट्रो की तुलना में इसमें अपडेटेड डिजाइन और फीचर मिलते हैं, जो नए मॉडल को अधिक प्रीमियम पेशकश बनाते हैं।

Hero Xoom 110 scooter के फीचर्स
हीरो का नया स्कूटर 110CC मार्केट में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) और होंडा एक्टिवा स्मार्ट (Honda Activa Smart) जैसे स्कूटर को कड़ी टक्कर देगा। हीरो जूम में शार्प और बेहतर डिजाइन मिलती है। यह ऑल-एलईडी हेडलैम्प और एक्स-आकार के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं हैं।
डिजिटल डिस्प्ले को ब्लूटूथ का उपयोग करके स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। इस पर आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। टॉप-एंड वेरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स हैं। जब राइडर टर्न लेने के लिए मुड़ता है, तो कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमैटिकली सक्रिय हो जाती हैं। स्कूटर का फ्रंट एप्रन एंगुलर है और हैंडलबार्स पर काउलिंग में टर्न इंडिकेटर्स हैं। स्कूटर की टेललाइट को भी X पैटर्न मिलता है। ब्रेकिंग के लिए टॉप वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है।
यह भी पढ़ेंः 26KM से ज्यादा की माइलेज के साथ आई Toyota Hyryder CNG, कीमत है इतनी

Hero Xoom 110 scooter के इंजन
हीरो जूम 110 स्कूटर में 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फाई इंजन है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। यह 8.04bhp की अधिकतम पावर और 8.7 NM का पीक टॉर्क देता है। 110CC सेगमेंट में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ देश की कुल स्कूटर बिक्री में सबसे बड़ा योगदान है। होंडा अपने एक्टिवा के साथ सेगमेंट में बादशाह है। अब हीरो का लक्ष्य अपनी नई पेशकश जूम स्कूटर के साथ सेगमेंट में एक बड़ा हिस्सा हासिल करना है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki ला रही है सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 300km की रेंज के साथ देगी Tiago EV को टक्कर