
Honda Activa 7G Hybrid: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) इस समय भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। खबर है कि यह स्कूटर अब हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी। अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर थोड़ा रुकने में फायदा है, क्योंकि Honda Activa 7G में आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। बता दें कि होंडा (Honda) 23 जनवरी को भारतीय बाजार में नया दोपहिया वाहन पेश करने को तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका एक टीजर भी जारी किया है।
Hybrid तकनीक में आएगी!
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने दिसंबर 2022 में एक नए एच-स्मार्ट (H-Smart) ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था। इसीलिए यह माना जा रहा है कि नया स्कूटर हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकती है। हालांकि ब्रांड द्वारा अभी तक इस तकनीक के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
Honda 2-व्हीलर्स अपने BS4 स्कूटर और मोटरबाइक्स पर पहले Honda Eco Technology (HET) का उपयोग कर रही है। अब BS6 ट्रांजिशन एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक को लाया गया है। नए टीजर से इशारा मिलता है कि कंपनी नई तकनीक पर काम कर रही है। एआई (AI) इस तकनीक का एक हिस्सा हो सकता है। हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी 23 जनवरी को लॉन्च के दौरान ही सामने आएगी।
यह भी पढ़ेंः माइलेज ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी धांसू हैं ये सस्ती 125cc बाइक, कीमत है इतनी

हाइब्रिड तकनीक होगा गेम चेंजर
होंडा जल्द ही प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने और ऑपरेशन कॉस्ट को कम करने के लिए डिजाइन की गई नई हाइब्रिड तकनीक (hybrid technology) पेश कर सकती है। कंपनी द्वारा हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग करने की संभावना है, जो एक अलग बैटरी का उपयोग करती है, जिसे रिजेनरेटिव तकनीक का उपयोग करके रिचार्ज किया जाता है। इस तकनीक का उपयोग इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी खूब होता है। होंडा ने अभी तक हाइब्रिड तकनीक के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अगर यह 10-15km की इलेक्ट्रिक-ओनली राइडिंग की रेंज पेशकश करने में कामयाब रहती है, तो फिर भारतीय ऑटो बाजार के लिए गेम चेंजर हो सकता है।
Stay tuned for something new!#HondaCarsIndia #SomethingNew pic.twitter.com/briX4nBz4i
— Honda Car India (@HondaCarIndia) January 8, 2023
इलेक्ट्रिक मोड में स्पीड
अपकमिंग Honda Activa इलेक्ट्रिक मोड में अधिकतम स्पीड 40km प्रति घंटा तक जाने की उम्मीद है। होंडा 23 जनवरी को हाई-वोल्टेज, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड डिजाइन भी पेश कर सकती है। लंबी यात्रा के लिए आईसीई का उपयोग हमेशा उपलब्ध रहेगा। हाइब्रिड तकनीक के साथ माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि हाइब्रिड तकनीक से इसकी मौजूदा कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। होंडा भारतीय बाजार में कंप्लीट ईवी को उतारने से पहले अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में हाइब्रिड तकनीक जोड़ने को लेकर उत्साहित है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।

Honda Activa की मौजूदा कीमत
इस समय होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अगर मौजूदा होंडा एक्टिवा की कीमत की बात करें, तो यह 73086 रुपये से 76587 रुपये तक जाती है। हालांकि अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमत भी भिन्न है। Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe की कीमत 76587 रुपये है। यह सभी कीमत एक्स शोरूम है। नए एक्टिवा 7जी की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Tata Blackbird SUV जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत