
आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सैकड़ों स्कूटर मात्र Honda Activa के ही नजर आते होंगे। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में Honda Activa की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) Honda Activa का नया वर्जन ‘इलेक्ट्रिक स्कूटर’ (Honda Activa Electric ) लॉन्च करने पर विचार कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस स्कूटर को साल 2024 तक पेश करेगी।
अगले साल आएगा Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन
दरअसल, बीते कई सालों से अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रही हैं। वहीं, इस तेजी से बढ़ते क्रेज और Activa की लोकप्रियता को मद्देनजर रखते हुए कंपनी के CEO, Atsushi Ogata ने इस बात का खुलासा Activa H-Smart के लॉन्चिंग के मौके पर किया था। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, हमारी पहली EV बैटरी से चलने वाली एक्टिवा हो सकती है।
यह भी पढ़ेंःMahindra XUV400 VS Nexon EV : नेक्सॉन ईवी की बादशाहत को टक्कर देगी XUV400 EV, जानें किसमें में है ज्यादा दम

Honda के CEO ने दी जानकारी
Honda के CEO अत्सुशी ओगाटा ने यह बात तो साफ कर दी है कि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक Activa को अगले साल 2024 में लॉन्च करेगी। हालांकि, इसके लॉन्च के महीने या तारीख की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अत्सुशी ओगाटा ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया था कि, “लिमिटेड दूरी तय करने वाले ग्राहक भविष्य में एक्टिवा ईवी का विकल्प चुनेंगे, लेकिन वे अभी भी लंबी दूरी की यात्रा के लिए आईसीई एक्टिवा खरीदना चाहेंगे।”
ओगाटा ने जानकारी दी है कि, HMSI चीन से होंडा के किसी भी EV प्रोडक्ट के साथ पहले भारतीय बाजार में आ सकता है। बीते छह महीनों में, कंपनी ई-मोटर के साथ-साथ बैटरी को स्थानीय बनाने की व्यवस्था करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वित्त वर्ष 2023-24 में इसके निवेश का बड़ा हिस्सा अपने विनिर्माण बुनियादी ढांचे को ICE दो का उत्पादन करने के अनुकूल बनाने की ओर जाएगा। एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) में फिक्स्ड बैटरी सेटअप दिया जा सकता है। इस Activa Electric की रेंज नॉर्मल होने की उम्मीद है।
ग्राहक काफी उत्साहित
एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लॉन्च की खबर सुनते ही ग्राहक काफी उत्साहित हैं। अब देखना यह होगा कि, इसे अब तक लॉन्च हुई Activa जितनी लोकप्रियता मिलती है या नहीं। ओगाटा द्वारा बताया गया है कि, Activa Electric में एक निश्चित बैटरी सेट-अप होगा और अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी। यह स्कूटर एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। ओगाटा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से, कंपनी के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से ईवी कार्यक्रम में निवेश करना कोई जरूरी मामला नहीं था, लेकिन बाजार की उम्मीदें बढ़ने के साथ, हम अगले साल ईवी सेगमेंट में आने जा रहे हैं।”
यह भी पढ़ेंः Royal Enfield ने लॉन्च की धाकड़ बाइक Super Meteor 650, जानें सबसे महंगी RE Bike की खूबियां