Honda Activa H-Smart लॉन्च, इसमें मिलेगी जबरदस्त स्मार्ट सुरक्षा

नए जमाने की इस खास Honda Smart में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ और इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।

Highlights

  •  नई Honda Activa H-Smart, 74,356 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाई गई है
  • Honda Smart में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ और इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।
  • एक्टिवा 2023 तीन वेरिएन्ट्स में 6 कलर्स में उपलब्ध होगी।

ऑटोमोबाइल निर्माता Honda ने Activa H-Smart को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी की यह नई पेशकश 74,356 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाई गई है। इस टू व्हीलर के तीन यानी स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट वैरियंट लॉन्च हुए हैं। नए जमाने की इस खास Honda Smart में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ और इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। आइए, आगे  2023 Honda Activa Smart के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानते हैं।

यह भी पढ़ेंःMahindra XUV400 VS Nexon EV : नेक्सॉन ईवी की बादशाहत को टक्कर देगी XUV400 EV, जानें किसमें में है ज्यादा दम

2023 Honda Activa H-Smart फीचर्स

  1. स्मार्ट फाइंडः स्मार्ट की में मौजूद आंसर बैक सिस्टम वाहन को आसानी से लोकेट करने में मदद करता है। जब होण्डा स्मार्ट की पर आंसर बैक बटन दबाया जाता है, तब स्कूटर को लोकेट करने के लिए सभी 4 विंर्क्स दो बार ब्लिंक करते हैं।
  2. स्मार्ट अनलॉकः स्मार्ट की सिस्टम में एक नया टेक्नोलॉजी फीचर है, जिसके द्वारा बिना फिजिकल की के भी स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। अगर एक्टिवेशन के बाद 20 सैकण्ड तक कोई एक्टिविटी नहीं होती है और स्कूटर ऑटोमेटिक रूप से डीएक्टिवेट हो जाएगा।
  3. स्मार्ट स्टार्टः अगर आपका स्कूटर 2 मीटर की रेंज में है तो राइडर लॉक मोड पर नॉब को इग्निशन पोजीशन में रोटेट कर तथा बिना चाबी के स्टार्ट बटन पुश कर वाहन को आसानी से स्टार्ट कर सकता है।
  4. स्मार्ट सेफः एक्टिवा 2023 मैप्ड स्मार्ट ईसीयू के साथ आता है, जो ईसीयू और स्मार्ट की के बीच इलेक्ट्रॉनिक मैचिंग द्वारा सिक्योरिटी डिवाइस के रूप में काम करता है, जिसकी मदद से वाहन चोरी होने से बच सकता है। स्मार्ट की में एक इम्मोबिलाइजर सिस्टम है, जिसके द्वारा नॉन-रजिस्टर्ड की से इंजन स्टार्ट नहीं होगा।  स्मार्ट की के साथ सिक्योर कनेक्शन न बनने पर इम्मोबिलाइज़र सिस्टम एक्टिवेट  नहीं होता है।
    इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विचः टू-वे फंक्शनिंग स्विच को नीचे की तरफ दबा कर इंजन को स्टार्ट किया जा सकता है, यही स्विच उपर की ओर दबाने पर इंजन किल स्विच की तरह काम करता है।

कीमत, वेरिएन्ट और कलर ऑप्शन

एक्टिवा 2023 तीन वेरिएन्ट्स (स्टैण्डर्ड, डीलक्स और स्मार्ट) में 6 कलर्स पर्ल साइरेन ब्लू NEW , डीसेन्ट ब्लू मैटेलिक, रेबेल रैड मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाईट एवं मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध होगी। कीमत की बात करें तो एक्टिवा 2023 के स्टैण्डर्ड स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 74,536 रुपये है। जबकि डीलक्स की कीमत 77,036 रुपये है। वहीं, स्मार्ट वैरियंट 80,537 रुपये का है।

यह भी पढ़ेंः Royal Enfield ने लॉन्च की धाकड़ बाइक Super Meteor 650, जानें सबसे महंगी RE Bike की खूबियां

Web Stories