होंडा की कारों पर 38000 रुपये तक का मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें कितना होगा आपका फायदा

3350

देश में अप्रैल से नई गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हो चुका है, लेकिन अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां इस समय कई अच्छे ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इन दिनों होंडा कार्स इंडिया अपनी पॉपुलर कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में अगर आप होंडा की कोई नई कार खरीदने की तैयारी में हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौक़ा है। आइये जानते हैं किन-किन कारों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट।

Honda City

अगर आप इस समय होंडा सिटी (Honda City) खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार पर इस समय 10,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह कार इस बार पहले से बेहतर हुई है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है।

Honda Jazz

अगर आप होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार Jazz खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस कार पर पूरे 32,248 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस पूरे डिस्काउंट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 17,248 रुपये की एक्सेसरीज शामिल है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर मिल रहा है।

Honda Amaze

Honda Amaze पर कुल 38,851 रुपये का डिस्काउंट (All Grades except SMT Petrol) मिल रहा है, इस डिस्काउंट में 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,105 का एक्सेसरीज ऑफर भी ले सकते हैं।इसके अलावा इस डिस्काउंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। अमेज अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है और यह अपने बेहतर स्पेस के साथ दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। यह कार मारुति डिजायर को कड़ी चुनौती देती है।

Honda WR-V

होंडा नई WR-V पर कुल 32,527 का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 17,527 रुपये की एक्सेसरीज ऑफर शामिल है। इसके अलावा इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी शामिल है।

Web Stories