Activa की कामयाबी के बाद अब Honda ला रही है 2 नए स्कूटर, जानकारी आई सामने

भारत में होंडा के स्कूटर्स का दबदबा है। ऐसे में अपनी पोजीशन को मजबूती देने के लिए कंपनी बहुत ही सोच समझकर नए मॉडल्स लेकर आएगी, क्योंकि अब मुकाबला काफी तगड़ा है और लोगों का टेस्ट भी काफी तेजी से बदल रहा है।

51110

Honda Upcoming Scooters: भारत में Honda Activa काफी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। होंडा के अन्य स्कूटर भी इसे पछाड़ नहीं सके, लेकिन अब आपको जानकर खुशी होगी की कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपने नए 2 डिजाइन वाले स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी Honda NS125LA  और Honda Winner X नाम से नए मॉडल ला सकती है। ये दोनों ही स्कूटर्स मॉडर्न डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो इनका डिजाइन Yamaha Fascino और Suzuki Access 125cc से मिलता-जुलता हो सकता है। इतना ही नहीं, कुछ लीक्स रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया है कि नए मॉडल्स में बाइक जैसा फील भी दिया जा सकता है। इन स्कूटर्स के एग्जॉस्ट पर क्रोम फिनिश और ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। ये स्कूटर इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध हैं। भारत के लिए कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स के लिए पेटेंट भी अप्लाई कर दिया है। आइए आपको डिटेल में इसके बारे में जानकारी देते हैं:     

Honda NS125LA के फीचर्स

Honda NS125LA के फीचर्स और इंजन की बात करें, तो इसमें 124CC का इंजन मिलेगा, जो 8.9bhp की पॉवर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वैसे ग्लोबल वेरिएंट भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल हो सकता है। इन स्कूटर्स कई अहम फीचर्स मिल जाएंगे। इस स्कूटर में एक LED इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का इस्तेमाल किया है और ये यूएसबी चार्जिंग के साथ लॉन्च होंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में फिर छाने को बेताब Hyundai Creta! नए अवतार में कब दे रही है दस्तक? जानिये 

सांकेतिक तस्वीर

Honda Winner X के फीचर्स

Honda Winner X स्कूटर वियतनाम में मौजूद है, जो एक पावरफुल स्कूटर है और इसका सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155 से है। इस स्कूटर में 150cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जोकि  15.4 bhp की पावर और 13.5 Nm की टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ-साथ LED हैडलैंप और टेल लैंप का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, यह 17 इंच के अलॉय व्हील्स से भी लैस मिलेगा। इस स्कूटर में 795mm हाइट सीट मिलेगी। वहीं इसका वजन 155 किलोग्राम होगा। इसमें 4.5 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक मिल जाएगा। इसके दोनों ही व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलेगा और साथ ही इसमें ABA सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर मोनोशॉक का इस्तेमाल भी किया गया है।  
यह भी पढ़ें: Safety में फिसड्डी निकली Maruti की ये तीन कारें, शो-रूम जाने से पहले पढ़ लें यह रिपोर्ट

कब होंगे लॉन्च?

भारत में होंडा के स्कूटर्स का दबदबा है। ऐसे में अपनी पोजीशन को मजबूती देने के लिए कंपनी बहुत ही सोच समझकर नए मॉडल्स लेकर आएगी, क्योंकि अब मुकाबला काफी तगड़ा है और लोगों का टेस्ट भी काफी तेजी से बदल रहा है। ऐसे में कोई भी नया मॉडल जल्बाजी में लॉन्च करना काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। नए मॉडल को होंडा मेल-फीमेल दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन करेगी। इन स्कूटर को डेली यूज के साथ लॉन्ग राइड के हिसाब से भी डिजाइन किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो नए मॉडल्स की कीमत एक लाख के पार जा सकती है, क्योंकि ये स्कूटर्स प्रीमियम सेगमेंट में आएंगे। नए मॉडल्स को अगले साल उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः Toyota Innova Hycross के बाद कंपनी भारत में लॉन्च करेगी नई SUV Coupe, जानें पूरी डिटेल

Web Stories