जल्दी करें, Hyundai की इन कारों पर पाएं अभी 1.5 लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरी डिटेल

दिसंबर 2022 में आप हुंडई के कोना ईवी, आई20, निओस और ऑरा जैसे मॉडल पर 1.50 लाख रुपये तक की डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। इस छूट में नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं।

51383

Hyundai car discounts in December: Hyundai की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यह अच्छा मौका है। इस समय कंपनी कुछ मॉडल पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इस महीने यानी दिसंबर 2022 में आप हुंडई के कोना ईवी, आई20, निओस और ऑरा जैसे मॉडल पर 1.50 लाख रुपये तक की डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। इस छूट में नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं। हालांकि कार निर्माता इस समय Venue, Creta, Verna, Tucson और Alcazar पर कोई छूट नहीं दे रही है। आइए एक नजर डालते हैं हर मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट पर…

Hyundai Kona Electric

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस समय ब्रांड इस ईवी पर धमाकेदार छूट दे रही है। इस समय ईवी पर आप 1.50 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं है। भारत में यह Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो MG ZS EV और BYD-Atto 3 को टक्कर देती है। Kona EV 39kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो 136hp और 395Nm का टार्क पैदा करता है। यह फुल चार्ज में 452km की रेंज प्रदान करती है। इसे 50kW DC चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः थोड़ा कीजिए इंतजार Hyundai ला रही सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी, Tata Punch की बढ़ेगी मुश्किल

Hyundai i20

Hyundai अपने लोकप्रिय i20 हैचबैक के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि यह बेनिफिट आपको मिड-स्पेक मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम्स पर ही मिलती हैं। Hyundai i20 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 100hp के साथ-साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.07 लाख रुपये है। भारत में आई20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने फ्लेक्स-फ्यूल वाली WagonR से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios पर कंपनी इस समय 63,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 50,000 रुपये (1.0-लीटर वर्जन के लिए) की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। सीएनजी और 1.2-लीटर वर्जन पर नकद छूट क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये तक है।

Hyundai Aura

कंपनी इस समय Hyundai Aura पर भी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। Hyundai Aura पर कंपनी 43,000 रुपये तक की छूट दे रही है। CNG वेरिएंट के लिए 30,000 रुपये की नकद छूट, 1.2-लीटर और CNG ट्रिम के लिए 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ कॉर्पोरेट छूट के रूप में 3,000 रुपये शामिल हैं। सेडान के पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। हालांकि शहर के हिसाब से छूट भिन्न होती है। इसलिए छूट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए निकटतम डीलरशिप से संपर्क करें।
यह भी पढ़ेंः सेफ्टी की पूरी गारंटी! 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं ये 5 डीजल SUVs

Web Stories