
Hyundai Creta EMI: अगर आप हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर खरीदने से पहले यह भी जानना चाह रहे होंगे कि डाउन पेमेंट और ईएमआई (EMI) कितनी बनेगी? बता दें कि हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक क्रेटा तीन इंजन विकल्प यानी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस एसयूवी की खासबात यह है कि यह न सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर से भी शानदार दिखती है। अगर हुंडई की इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, तो आप फिर 1.5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं Hyundai Creta को खरीदने पर कितनी बनेगी मंथली ईएमआई…

Hyundai Creta Down Payment और EMI
Hyundai Creta की कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये ऑन रोड दिल्ली है। यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। हुंडई क्रेटा को कुल 27 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, हुंडई क्रेटा के लिए 10.89 लाख रुपये के लोन अमाउंट 60 महीनों के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर लेते हैं, तो फिर प्रति माह ईएमआई के रूप में 23,031 रुपये का भुगतान करना होगा। आइए आपको बताते हैं अलग-अलग वेरिएंट के लिए कितनी ईएमआई बनेगी?
HYUNDAI CRETA VARIANTS | DOWN PAYMENT | EMI AMOUNT(60 MONTHS) |
Hyundai Creta S iMT | 1.48 लाख रुपये | 28,271 रुपये |
Hyundai Creta S Plus DCT | 1.80 लाख रुपये | 34,240 रुपये |
Hyundai Creta S Plus DT DCT | 1.80 लाख रुपये | 34,240 रुपये |
Hyundai Creta S Plus Knight | 1.56 लाख रुपये | 29,741 रुपये |
Hyundai Creta S plus Knight Diesel | 1.72 लाख रुपये | 32,724 रुपये |
अगर आप Hyundai Creta 10,89,015 रुपये का लोन लेते हैं, तो फिर आपको पांच वर्ष में 13,81,860 रुपये का भुगतान करना होगा यानी आपको लोन के रूप में 2,92,845 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। फाइनेंस से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए हुंडई के नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।
Hyundai Creta Knight Edition के फीचर्स
- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
- 1.5-लीटर टर्बो-डीजल
- 1.4 l Kappa टर्बो पेट्रोल इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
- एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले
- 360 डिग्री कैमरा
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन अंदर और बाहर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसके फ्रंट ग्रिल पर नया ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलता है। साथ ही आगे और पीछे हुंडई के बैज डार्क क्रोम फिनिश के साथ आते हैं। इस SUV के पहियों पर नया गन मेटल फिनिश और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स हैं। साथ ही, इसमें ब्लैक-आउट ORVMs, स्किड प्लेट्स, साइड सिल्स, रूफ रेल्स और C-पिलर गार्निश मिलता है। टेलगेट पर Knight Edition का लोगो जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः आ रही है नई Tata Safari और Harrier, एडीएएस के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

स्पोर्टी ब्लैक फिनिश
इसके केबिन के अंदर भी स्पोर्टी ब्लैक फिनिश भी दिया गया है। यह ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। एसी वेंट्स पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड फिनिश और सीटों के लिए रेड स्टिचिंग है। नई हुंडई क्रेटा नाइट तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – एक 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल, 1.4 l Kappa Turbo Petrol Engineके साथ उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 115bhp और 144Nm टार्क के लिए अच्छा है, जबकि डीजल इंजन 115bhp और 250Nm टार्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जबकि डीजल इंजन वाला वैरियंट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है।
10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
हुंडई क्रेटा 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो स्टीयरिंग व्हील के बायीं ओर स्थित है। इंस्ट्रूमेंट पैनल पूरी तरह से डिजिटल है और बीच में स्पीडोमीटर है। दाहिनी ओर इंजन के लिए ईंधन और तापमान गेज के लेवल के लिए इंडिकेटर और उसके बायीं ओर टैकोमीटर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी सपोर्ट, ब्लूटूथ और वायरलेस चार्जिंग हैं।
यह भी पढ़ेंः Auto Expo 2023 : एलएमएल करेगा स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रदर्शित, बिना पैसे दिए कर सकते हैं बुक