
हाल ही में Hyundai ने भारतीय बाजार में Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी भारत में क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी (Creta electric SUV) को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि SU2i EV कोडनेम के साथ Hyundai Creta इलेक्ट्रिक को देश में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि टेस्टिंग मॉडल को ग्रे शेड के साथ कवर किया गया था। आप फ्लोर पैन एक्सटेंशन और बॉडी पैनल के विभिन्न कलर को देख सकते हैं। इसके ज्यादातर डिजाइन और स्टाइलिंग एलीमेंट रेगुलर मॉडल की तरह ही दिखते हैं।
Hyundai Creta electric
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को मौजूदा प्लेटफॉर्म के मोडिफाइड वर्जन पर डिजाइन किया जा सकता है। हुंडई अपने बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए भारत में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कार निर्माता ने पहले ही एसयूवी सहित विभिन्न बॉडी स्टाइल में 6 नए बीईवी लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा कर दिया है।
फिलहाल इसके बैटरी पैक और रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। खबर यह है कि क्रेटा ईवी (Creta EV) कोना ईवी से अपना पावरट्रेन साझा कर सकती है। Kona EV की बात करें, तो यह पर्मानेंट मैग्नेटिक synchronous motor के साथ आता है, जो 136bhp और 395Nm की शक्ति प्रदान करता है। इसमें 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी है और इसकी ARAI-रेटेड रेंज 452km तक है।
यह भी पढ़ेंः 125 km रेंज वाली Aarya Commander ई-बाइक अगले महीने होगी लॉन्च, 2500 रुपये देकर करें बुक

शुरुआत टेस्टिंग स्टेज में
इस समय हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta electric) शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है। इसे 2025 ऑटो एक्सपो में आने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद Creta EV अपकमिंग Maruti Suzuki YY8 EV को टक्कर देगी। इसका मुकाबला Mahindra और Tata की आने वाली मिड-साइज SUVs से भी होगा।
अगर कीमत की बात करें, तो Hyundai Creta EV की कीमत एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है, वहीं फुली-पैक्ड वेरिएंट के लिए 30 लाख रुपये। हुंडई वित्त वर्ष 2022 में 1,472 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को 8.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ेंः 130KM की रेंज देगी BattRE Dune इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कीमत और लॉन्च की डिटेल