
ऑटोमोबाइल निर्माता Hyundai Motors India ने आज भारत में Grand i10 Nios facelift कार को बाजार में उतार दिया है। नई 2023 Hyundai Grand i10 Nios कार को भारत में 5.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। वहीं, इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दें कि कंपनी जल्द ही कार की डिलीवरी भी शुरू करने वाली है। आइए, आपको Grand i10 Nios कार में लाए गए नए बदलावों के बारे में आगे डिटेल बताते हैं।
2023 Hyundai Grand i10 Nios Price
नई Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये है। जबकि कार के अन्य वैरियंट की कीमत अभी नहीं बताई गई है। वहीं, अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट, ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंःMahindra XUV400 VS Nexon EV : नेक्सॉन ईवी की बादशाहत को टक्कर देगी XUV400 EV, जानें किसमें में है ज्यादा दम

Hyundai Grand i10 Nios 2023 फीचर्स
नई कार Hyundai Grand i10 Nios में बढ़े ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट लुक देखने को मिल रहा है। जो LED DRLs के साथ देखा जा सकता है। इसमें कनेक्टिंग बार के साथ नए 15 इंच के अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप भी दिए गए हैं। Grand i10 Nios को दो नए डुअल-टोन शेड्स के साथ छह रंगों में खरीदा जा सकता है। फीचर्स के मामले में अब इसमें छह एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस और कई अन्य तकनीकी बदलाव किए गए हैं।

पावर की बात करें तो ग्रैंड i10 Nios का नया मॉडल पहले की तरह ही है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद है। जो 82 बीएचपी और 113 एनएम का टार्क पैदा करता है। यूजर्स को इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही फैक्ट्री-फिटेड CNG के साथ 1.2-लीटर bi-fuel पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है। जिसकी मदद से 68 बीएचपी और 95 एनएम का पावर जनरेट होता है, वहीं इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
यह भी पढ़ेंः Royal Enfield ने लॉन्च की धाकड़ बाइक Super Meteor 650, जानें सबसे महंगी RE Bike की खूबियां