Hyundai की ये तीन नई कार जल्द देगी दस्तक, शानदार फीचर से होगी पैक

हुंडई आयनिक 5 ईवी (Hyundai Ioniq 5 EV) जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी आधिकारिक बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारत में CBU यूनिट के तौर पर लाया जाएगा। जाने हुंडई की अपकमिंग कार की डिटेल...

49288

Hyundai Upcoming cars: अगले कुछ महीनों में हुंडई (Hyundai) अपनी तीन नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ कार निर्माता ग्रैंड आई10 निओस, क्रेटा और वर्ना सेडान को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 की आधिकारिक बुकिंग भी 20 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली है। इसके 2023 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। खबर यह भी है कि दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर Hyundai Stargazer के साथ कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में भी दस्तक करेगी। इसके साथ एक मिनी एसयूवी भी पेश करने की सूचना है, जिस पर से 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पर्दा उठने की उम्मीद है। आइए जान लेते हैं कि Hyundai की उन कारों के बारे में, जो अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में दस्तक देगी…

Hyundai Motor Ioniq 5 EV
Hyundai Motor Ioniq 5 EV

Hyundai Ioniq 5 EV (हुंडई आयनिक 5 ईवी)

हुंडई आयनिक 5 ईवी (Hyundai Ioniq 5 EV) जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी आधिकारिक बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारत में CBU यूनिट के तौर पर लाया जाएगा। यह Hyundai के EV डेडिकेटेड E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर) प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाला ब्रांड का पहला मॉडल होगा। ग्लोबल मार्केट में Hyundai Ioniq 5 को 58kWh और 72.6kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। 72.6kWh वाला बैटरी पैक 470/480km की रेंज देने में सक्षम है। यह 220kW DC चार्जिंग के साथ आता है। डुअल-मोटर AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप विशेष रूप से टॉप-एंड वेरिएंट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः TVS iQube: पिछले साल बिकीं सिर्फ 699 यूनिट्स, लेकिन इस बार बिक्री 10 हजार के हुई पार, जानिए कैसे चमका ये स्कूटर

2023 Hyundai Cret-facelift

Hyundai Creta facelift (2023 हुंडई क्रेटा)

अपडेटेड हुंडई क्रेटा को जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है। Hyundai की इस SUV में नई पैरामीट्रिक ग्रिल अलग-अलग डिजाइन किए गए LED DRLs के साथ अच्छी तरह से मिलती है। इसमें अधिक आयताकार हेडलैम्प्स, शार्पर टेललैंप्स, ट्वीक्ड रियर बंपर और रीडिजाइन किए गए बूट लिट इसे लुक को और शानदार बनाते हैं। फीचर्स को देखें, तो 2023 हुंडई क्रेटा (2023 Hyundai Creta) में नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ और भी जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Maruti और Mahindra ने बिक्री में मचाया गदर! ग्राहकों ने जमकर खरीदी गाड़ियां

2023 Hyundai Verna

2023 Hyundai Verna (2023 हुंडई वरना)

नई 2023 Hyundai Verna को अप्रैल, 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि इसमें ज्यादातर बदलाव इसके एक्सटीरियर में किए जाएंगे, जबकि इंटीरियर में भी कुछ नए फीचर अपग्रेड होंगे। नई वरना पहले से बड़ी और ज्यादा जगह वाली होगी। इसमें नई डिजाइन वाली ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प्स, फ्रंट और रियर बंपर और नए H-Tail Lamp के साथ हुंडई की ‘सेंसुअल स्पोर्टीनेस’ डिजाइन से लैस होगी। इसके इंटीरियर की बात करें, तो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। नई क्रेटा की तरह नेक्स्ट-जेन वेरना में ADAS सुइट होगा, जो इसकी सुरक्षा को और बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें: Seltos और Sonet की नवंबर में हुई जमकर बिक्री, Kia ने बेच दी रिकॉर्ड इतनी गाड़ियां

Web Stories