
Hyundai अपनी सबसे छोटी और किफायती एसयूवी (Affordable SUV) को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Hyundai ने पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार के लिए एक नई माइक्रो SUV पर काम कर रही है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करेगी। अपकमिंग Hyundai Ai3 माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में Tata Punch और Citroen C3 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में Hyundai Motors India अपकमिंग प्रोडक्ट को शोकेस करेगी, जिनमें क्रेटा फेसलिफ्ट, नई पीढ़ी की Verna sedan, Ioniq 6 EV, एक अफॉर्डेबल ईवी कॉन्सेप्ट और मिनी एसयूवी कॉन्सेप्ट भी होगी। हुंडई की माइक्रो एसयूवी, जिसका कोडनेम Hyundai Ai3 है, यह ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट अवतार में डेब्यू कर सकती है।

Hyundai Ai3 Micro SUV
नई हुंडई मिनी एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को 2023 के त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की संभावना है। Hyundai Ai3 देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती Hyundai SUV होगी। हालांकि यह ग्लोबल-स्पेक कैस्पर एसयूवी (Casper SUV) से थोड़ी बड़ी होगी। इस नई माइक्रो एसयूवी का डिजाइन Hyundai Casper से मिलती-जुलती हो सकती है। इसमें राउंड हेडलैम्प्स, मशीन-कट अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट्स और हाई-माउंटेड डीआरएल सेटअप मिलने की संभावना है। हालांकि अभी नई हुंडई मिनी एसयूवी से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक AC यूनिट, पावर विंडो, रिवर्स कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस होगी।
यह भी पढ़ेंः सेफ्टी की पूरी गारंटी! 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं ये 5 डीजल SUVs

नई Hyundai Ai3 को Grand i10 Nios हैचबैक प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसे 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 83PS और 114Nm के लिए अच्छा है। इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन भी होंगे। कार निर्माता इसे CNG वर्जन में भी पेश कर सकता है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि आगामी Hyundai माइक्रो एसयूवी की कीमत लगभग 6-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह देश की सबसे सस्ती Hyundai कारों में से एक होगी। बता दें कि भारत में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने पिछले वित्तीय वर्ष में 1400 करोड़ से अधिक का निवेश किया था। यह माइक्रो एसयूवी Tata Punch, Renault Kiger, Nissan Magnite और Citroen C3 जैसी कारों को टक्कर देती हुई नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने फ्लेक्स-फ्यूल वाली WagonR से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च