
जैसा कि सभी जानते हैं आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में Auto Expo 2023 का आगाज हो चुका है। इस Auto Expo में कई दिग्गज वाहन कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल्स पेश किए हैं। इन्हीं में एक नाम Hyundai Nexo FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) भी शामिल है। Hyundai कंपनी ने इसे आज Auto Expo 2023 में पेश किया है। बता दें, Hyundai ने इससे पहले साल 2020 में भी ऑटो एक्सपो में अपनी Nexo को पेश किया था। Nexo को मिली लोकप्रियता और कंपनी द्वारा की गई फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (fuel cell electric vehicles) के लिए फेसिबिलिटी स्टडी के बाद इसे पेश किया गया है। तो चलिए, इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Auto Expo 2023 में पेश हुई Hyundai Nexo FCEV
दरअसल, Hyundai ने आज Auto Expo 2023 में अपनी शानदार कार Hyundai Nexo FCEV को पेश किया है। इसे SUV की तर्ज पर बनाया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो, यह फुल LED लाइटिंग सिस्टम के साथ पेश की गई है। इस SUV में टॉप पर LED DRL के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फ्रंट बंपर पर ट्रायंगुलर हेड लैंप सेटअप दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो, हाइलाइट्स में फ्लोटिंग रूफ, स्लिम डी-पिलर, इंटीग्रेटेड फ्लश डोर हैंडल, ट्रायरेंग्लुर साइज की रियर विंडो और प्रमुख रियर स्पॉइलर जैसी चीजें देखने को मिलेंगी। नए मॉडल में इंटीग्रेटेड LED टर्न इंडिकेटर्स और 5-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंःMaruti WagonR Flex Fuel वर्जन आया सामने, दो तरह के फ्यूल पर करता है काम
Hyundai Nexo FCEV के फीचर्स
Hyundai NEXO FCEV को कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 5 कलर ऑप्शन- कोकून सिल्वर, व्हाइट क्रीम, टाइटेनियम ग्रे, कॉपर मेटैलिक और डस्क ब्लू में उतारा है। इस नई Hyundai NEXO FCEV के डैशबोर्ड में दो LCD डिस्प्ले मौजूद हैं। इनमें से एक डिस्प्ले 12.3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के तौर पर दिया गया है। यह नेविगेशन सिस्टम के साथ मिलेगा। वहीं, दूसरे डिस्प्ले की बात करें तो यह 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा। इस कार की सीटें खास तौर पर वीगन लेदर और टेक्सटाइल पाइपिंग से बनाई गई हैं। इसको बनने में फ्लोर मैट्स और हेडलाइनर्स ईको-फाइबर्स (केन शुगर) का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके इंटीरियर दो कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे। जिसमें एक सिंगल टोन मिटिओर ब्लूर और दूसरा ड्यूल टोन स्टोन शेल ग्रे होगा।

Nexo FCEV की लगेज कैपेसिटी 461 लीटर है, जिसे 1466 लीटर्स तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए रियर सीट्स को फोल्ड करना होगा। आपको इस कार में Krell साउंड सिस्टम मिलने वाला है। जो दो ट्विटर्स, 4 डोर स्पीकर्स, एक सेंटर स्पीड और सब-वूफर के साथ आएगा। इसमें पावर टेलगेट और वाइड सनरूफ भी देखने को मिलेगी। Nexo FCEV में Hyundai का एडवांस्ड ड्राइव असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है। ADAS में ब्लाइंड-स्पॉट रियर व्यू मॉनिटर, लेन फॉलोविंग अस्सिट, रिमोट स्मार्ट पार्किंग अस्सिट, फॉरवर्ड कोलोजन जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
Hyundai NEXO पावर और रेंज
Hyundai NEXO कार नए व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित है। जिससे आपको कई लाभ मिलेंगे। इसके फ्यूल सेल सिस्टम को पहले की तुलना में और ज्यादा बेहतर बनाने पर ध्यान दिया गया है। इसमें आपको 95kW फ्यूल सेल मिलेंगे। इसकी मैक्सिमम पावर आउटपुट 161bhp और 395Nm की टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह कार 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड देगी। इस के साथ ही इसमें 666km (WLTP) या 756 किमी (NEDC) की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
इसके अलावा इस नई कार में 52.2 लीटर हाइड्रोजन टैंक वाले तीन समान टैंकों को जोड़ा गया है। Hyundai का दावा है कि, Nexo को रिफ्यूल (refuel) करने में मात्र पांच मिनट का समय लगता है। कंपनी के अनुसार, NEXO FCEV 30 सेकंड में शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में भी तुरंत स्टार्ट होगी।
यह भी पढ़ेंःAuto Expo 2023: लॉन्च से पहले Maruti Brezza CNG की सामने आई झलक, देखें डिटेल्स