टू-व्हीलर को आसानी से बनाएं EV, एकदम बजट में Just Electric पर होगा ये काम

Just Electric शोरूम में जाकर आप अपने नॉर्मल वाहन को बहुत आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं। इस शोरूम की खासियत यह है कि, यह कम खर्च में आपकी नॉर्मल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में बदल देतें हैं।

51487

यदि आप इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज के बीच अपना नॉर्मल वाहन चलाकर बोर हो गए हैं और इलेक्ट्रिक वाहन लेने का मन बना रहे हैं, तो हम इस पोस्ट में आपको भोपाल के Just Electric शोरूम के बारे में कुछ खास और जरूरी जानकारी देने वाले हैं, क्योंकि Just Electric शोरूम में जाकर आप अपने नॉर्मल वाहन को बहुत आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं। इस शोरूम की खासियत यह है कि यह कम खर्च में आपकी नॉर्मल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में बदल देते हैं। हम आपको यह जानकारी माय स्मार्ट प्राइस हिंदी (Mysmartprice Hindi) की टीम द्वारा की गई रिसर्च के आधार पर दे रहे हैं। चलिए विस्तार से जानें आपका वाहन किस कीमत पर और कैसे इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकता है।    

Just Electric पर होगा ये काम

आज इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ रही है। ऐसे में एक बड़ा प्रश्न यह उठता है कि यदि सब लोग इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदेंगे तो पुराने वाहनों का क्या होगा। तो हम आपको बता दें आप भोपाल के जस्ट इलेक्ट्रिक शोरूम में अपने वाहन को काफी कम खर्च में इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। यही नहीं बदलाव के बाद आपका वाहन हाइब्रिड वाहन भी बन जाएगा। जिसे आप पेट्रोल से भी चला सकेंगे। माय स्मार्ट प्राइस की टीम को इस शोरूम के चीफ टेक्नीकल ऑफिसर (CTO) अश्विन डांगी ने डिटेल में जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस बारे में विचार उन्हें कोरोना काल में आया था। इसके बाद उन्होंने रिसर्च की और तब से लेकर अब तक 40 वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदले चुके हैं। वहीं, कई अन्य गाड़ियों भोपाल के बाहर भी भेजी जा चुकी हैं। इसके अलावा, Ev किट को घर मंगवा कर भी कई लोग अपनी गाड़ी EV में कंवर्ट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः जल्दी करें, Hyundai की इन कारों पर पाएं अभी 1.5 लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरी डिटेल 

कैसे बदलते हैं नॉर्मल वाहन को इलेक्ट्रिक में ?

CTO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आप कई तरह के वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं। इस प्रोसेस में एक किट का इस्तेमाल किया जाता है और इस किट में मोटर और बैटरी का कॉम्बिनेशन होता है। इस किट के माध्यम से सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदला जाता है। इन वाहनों को रेंज और स्पीड के मुताबिक, अलग-अलग कीमत में बदला जाता है। वहीं यदि आप अपने वाहन को हाइब्रिड में बदलना चाहते हैं, तो आपको 45KM की रेंज और 65kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। यदि बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलना चाहते हैं, तो इसमें करीब 28,000 रुपये की कीमत वाली किट का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें आपको 25 से 35 हजार रुपये की बैटरी दी जाएगी। साथ ही आपको आपके वाहन में 60-65 की टॉप स्पीड और 50 से 150 तक रेंज मिल जाएगी।  

कितनी लगेगी कीमत

बताते चलें, इस शोरूम में नॉर्मल वाहनों को इलेक्ट्रिक में ग्राहक की रिक्वायरमेंट के अनुसार बदला जाता है। वहीं, हाइब्रिड मॉडल में 23000 की बैटरी और 16000-25000 रुपये की किट आती है। यदि निर्मल इलेक्ट्रिक की बात करें, तो इसमें 22,000 रुपये की किट और 16000-46000 रुपये की बैटरी दी जाएगी। वहीं आप अपनी साइकिल को इलेक्ट्रिक में बदलेंगे, तो 25-30 हजार रुपये तक का खर्चा आता है। इसके अलावा, यह कंपनी खुद के द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक साइकिल भी सेल करती है।

यह भी पढ़ेंः थोड़ा कीजिए इंतजार Hyundai ला रही सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी, Tata Punch की बढ़ेगी मुश्किल

Web Stories