जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी Kinetic Luna, सामने आई ये जानकारी

ई-लूना लॉन्च होने पर लोअर टीयर मार्केट में कम्यूटर सेगमेंट और लोड कैरियर कैटेगरी पर टारगेट करेगी। हालांकि केईएल ने अभी अपकमिंग ई-लूना की कीमत, बैटरी पैक और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। साथ ही, ऑटो कंपनी ने ईवी के लिए संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया है।

Highlights

  • इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करेगी Kinetic Luna
  • काइनेटिक लूना के कंपोनेंट्स और चेसिस का प्रोडक्शन शुरू
  • कंपनी ने अभी नहीं किया अपकमिंग ई-लूना की कीमत व लॉन्च डेट का खुलासा

 

53324

काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) तो आपको याद ही होगा। 50 साल पहले भारत में मोबिलिटी रिवॉल्यूशन लाने वाली टू-व्हीलर Kinetic Luna फिर से वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस बार यह इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) ने घोषणा की कि उसने काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक (Kinetic Luna electric) के चेसिस और अन्य पार्ट्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक लूना

कंपनी ने कहा कि इस जीरो एमिशन (zero emission) दोपहिया वाहन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। EV को काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ऐंड पावर सॉल्यूशंस द्वारा बेचा जाएगा। केईएल ने इलेक्ट्रिक लूना के मुख्य चेसिस, मुख्य स्टैंड, साइड स्टैंड, स्विंग आर्म आदि को डेवलप करने का दावा किया है। इलेक्ट्रिक मोपेड का निर्माण महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक डेडिकेटेड प्रोडक्शन लाइन में किया जाएगा। कंपनी का यह भी दावा है कि प्रोडक्शन लाइन की शुरुआती क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह होगी। कंपनी ने दावा किया है कि अपने पीक के दौरान प्रति दिन लूना के 2,000 से अधिक यूनिट्स बेचने में सफल रही थीं।
यह भी पढ़ेंः Bajaj ने लॉन्च की नई Dominar 160 और Dominar 200 बाइक, जानें क्या है खास

Kinetic Luna electric

अभी डिटेल का खुलासा नहीं

केईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया का मानना ​​है कि इलेक्ट्रिक लूना अपने आईसीई-संचालित वर्जन की तरह ही बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आगे कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले दो-तीन वर्षों E-Luna की वॉल्यूम बढ़ने के बाद व्यवसाय में सालाना 30 करोड़ से अधिक जोड़ने में सफल होंगे। इससे केईएल को ईवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। ई-लूना लॉन्च होने पर लोअर टीयर मार्केट में कम्यूटर सेगमेंट और लोड कैरियर कैटेगरी पर टारगेट करेगी। हालांकि केईएल ने अभी अपकमिंग ई-लूना की कीमत, बैटरी पैक और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। साथ ही, ऑटो कंपनी ने ईवी के लिए संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया है।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta नए अवतार में लॉन्च को तैयार, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Web Stories