
XUV 700 और XUV 300 के बाद Scorpio-N 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली Mahindra तीसरी SUV बन गई है। Mahindra Scorpio-N ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। Scorpio-N ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 पॉइंट्स मिले हैं, जिससे इसे 5 Star Rating मिली है। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में इसने 49 में से 28.93 पॉइंट्स मिले हैं, और इसे 3 Star रेटिंग मिली है। Mahindra Scorpio N को भारत में इस साल जून 2022 में लॉन्च किया गया था। Scorpio N ने आते ही भारत में ऐसा दम दिखाया कि इसे खरीदने के लिए शो-रूम में नहीं लंबी लाइन लगने लगी है। यही वजह है कि लोगो को इसकी Delivery के लिए लंबा इन्तजार करना पड़ रहा है।
Mahindra Scorpio N के फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। एक 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.2 लीटर डीजल है। गैसोलीन यूनिट 370Nm के पीक टॉर्क के साथ 200bhp की शक्ति प्रदान करती है। वहीं ऑयल बर्नर एंट्री-लेवल Z2 ट्रिम पर 300Nm के साथ 130bhp और Z4 वैरियंट 370Nm के साथ 172bhp प्रदान करता है। दोनों मोटर्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकते हैं। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर से लैस है, जो इसे बेहद सुविधाजन बनाता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एड्रेनोएक्स AI-आधारित 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बिल्ट-इन एलेक्सा, कनेक्टेड कार टेक, 3 डी सोनी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा, आपको एयर प्यूरिफायर आदि की भी सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में फिर छाने को बेताब Hyundai Creta! नए अवतार में कब दे रही है दस्तक? जानिये
अगर इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो नई स्कॉर्पियो एन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड और डिसेंट असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर drowsiness detection system, रियर पार्किंग कैमरा आदि भी है। इसमें 70+ कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं। Mahindra Scorpio-N की की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: इस इंजन के साथ आएगी नई Maruti Jimny, पावर के साथ मिलेगी तगड़ी माइलेज