
थार में 1.5-लीटर इंजन का वही 1497cc यूनिट होगा, जो फिलहाल Marazzo में भी है। यह इंजन केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जिसमें कोई ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं होगा। इसके अलावा, यह इंजन केवल 2WD लेआउट में आएगा और इसे 4WD सिस्टम नहीं मिलेगा जो कि इस समय अधिक महंगे Thar 2.2-लीटर डीजल में है। यह सब-चार-मीटर वाहन किफायती रेंज में आएगी। थार 1.5 डीजल के इंटीरियर के स्पाई शॉट्स से भी साफ पता चलता है कि सेंटर कंसोल पर लो-रेंज गियर लीवर को नए स्टोरेज कंसोल से बदल दिया गया है।
आ रही है Thar 2.0 petrol 2WD
- थार 1.5 डीजल केवल 2WD होगी
- थार 2.0 टर्बो-पेट्रोल में भी 2WD मिलेगा
- थार 1.5 डीजल 2WD की कीमत 10 लाख से कम होगी
- दोनों वेरिएंट जनवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे
- 5-डोर जिम्नी से होगा मुकाबला
नए 1.5-लीटर डीजल इंजन के अलावा, महिंद्रा थार 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 2WD वेरिएंट के साथ भी आएगी। 1.5-लीटर डीजल 2WD के समान थार 2.0 पेट्रोल 2WD केवल छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।

Thar 2WD की कीमत
जब महिंद्रा ने थार एएक्स को पेश किया था तो इसके 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस एंट्री-लेवल सॉफ्ट-टॉप वेरिएंट की कीमत 9.8 लाख रुपये थी। वहीं दूसरी ओर 2.2 डीजल मैनुअल और 4WD वाली AX की कीमत 10.2 लाख रुपये थी। हालांकि अब यह बंद हो चुकी है। अब एक छोटी 1.5-लीटर यूनिट के साथ महिंद्रा को छोटे इंजन का लाभ मिलेगा। थार 1.5 डीजल 2WD की एंट्री लेवल की कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। यह महिंद्रा को आगामी मारुति जिम्नी को सीधी टक्टर देने में मदद कर सकता है। जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।
महिंद्रा थार 2WD कब होगी लॉन्च
थार 2WD छोटे 1.5-लीटर डीजल और 2.0 पेट्रोल के साथ जनवरी 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी महीने मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में 5-डोर जिम्नी से पर्दा उठाएगी। हालांकि इस बार महिंद्रा ऑटो एक्सपो में मौजूद नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ेंः 115Km की रेंज के साथ आया BGAUSS BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 499 रुपये में करें बुक