
Mahindra Born Electric range : पिछले महीने महिंद्रा ने भारतीय बाजार में XUV400 EV को लॉन्च किया था, अब कंपनी पहली बार भारत में अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक SUVs की रेंज शोकेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी बीई सीरीज को भारत लेकर आ रही है। महिंद्रा इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक टीजर साझा किया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की बीई रेंज (Born Electric range) 10 फरवरी, 2023 को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी।
The future begins now. Stay tuned for the grand homecoming of our born electric SUVs at the Mahindra EV Fashion Festival in Hyderabad on 10th February 2023. #BE #Mahindra #BornElectricVision pic.twitter.com/r49zXGdOKy
— Mahindra Born Electric (@born_electric) February 2, 2023
महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक का इंडिया प्रीमियर
Mahindra की BE रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी और XUV.e रेंज की बात करें, तो दोनों INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। INGLO का मतलब दिल से IN-Dian और स्टैंडर्ड से GLO-BAL है। यह प्लेटफॉर्म फॉक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म का डेरिवेटिव है, जिसका इस्तेमाल कुछ फोर्ड व्हीकल पर भी किया जा रहा है। एमईबी का मतलब मॉड्यूलर ई-एंट्रिब्स-बाकास्टेन है। यह लाइसेंस के तहत खरीद के लिए ओईएम को आउटसोर्स किया गया एक मॉड्यूलर और स्केलेबल ईवी प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म ऑडी के क्यू4 ई-ट्रॉन, क्यू4 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन और क्यू5 ई-ट्रॉन में मिलता है। महिंद्रा फॉक्सवैगन से इलेक्ट्रिक ड्राइव, बैटरी सिस्टम और यूनिफाइड सेल खरीद रहा है। इलेक्ट्रिक ड्राइव का हिस्सा VW का मालिकाना APP310 PMDC मोटर है, जिसे MEB प्लेटफॉर्म सपोर्ट करता है। 310 नंबर का मतलब है कि इसमें 310 NM का पीक टॉर्क होगा। APP310 मोटर का वजन केवल 90 किलोग्राम है और इसे 1-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः Honda Activa H-Smart खरीदें या फिर Hero Xoom, जानें दोनों स्कूटर में कौन है आपके लिए बेस्ट
रेंज होगी 675KM
महिंद्रा ने खुलासा किया है कि INGLO प्लेटफॉर्म में LFP सेल होंगे। बोर्न इलेक्ट्रिक यह दर्शाता है कि अन्य आईसीई-आधारित वाहनों से बॉडी अलग होगी। जब महिंद्रा ने स्टैंडर्ड में GLO-bal कहा है, तो कंपनी का मतलब है कि यह प्लेटफॉर्म वैश्विक कारों में भी पाया जाता है। बैटरी की क्षमता 60 kWh से 80 kWh के बीच होगी। RWD सेटअप में 170 kW (228 bhp) और AWD सेटअप में 250 kW (335 bhp) की सुविधा होगी। यूके की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिंद्रा का INGLO प्लेटफॉर्म भी रेंज टेस्टेड है। इंडियन टेस्टिंग साइकिल में रेंज लगभग 675KM और WLTP साइकिल में 430KM है।

10 फरवरी को किया जाएगा शोकेस
मॉडल रेंज की बात करें, तो महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी दो लाइनअप में आती हैं- बीई और एक्सयूवी.ई। BE लाइनअप में BE.05, BE.07 और BE.09 शामिल हैं, जबकि XUV.e लाइनअप में XUV.e8 और XUV.e9 शामिल हैं। यह पहली बार है जब ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कदम रखेगी। महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल हैदराबाद, तेलंगाना राज्य में हो रहा है। यह इवेंट 10 फरवरी, 2023 को होने वाला है। इन नए ईवी में यह XUV.e8 है, जो सबसे पहले लॉन्च होगी। यह XUV700 इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाना है।
यह भी पढ़ेंः ज्यादा सेफ्टी के साथ आई 2023 Hyundai Creta, कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू