गर्मी में Bike की जगह खरीदें 34km की माइलेज वाली ये सस्ती कार, EMI भी है बहुत कम

Maruti Alto K10 CNG वर्जन में भी उपलब्ध है। CNG वर्जन में 33.85km/kg की माइलेज मिलती है। वहीं मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरियंट क्रमशः 24.39 km/लीटर और 24.90 KM/लीटर का माइलेज देती है। अगर इसकी कीमत अभी भी ज्यादा लग रही है, तो फिर ईएमआई (EMI) विकल्प को अपना सकते हैं। जानें खरीदने पर कितनी बनेगी EMI और कितना करना होगा डाउन पेमेंटः

Highlights

  1. नई ऑल्टो K10 में All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन है
  2. 4.17 लाख रुपये का लोन 9.8% की ब्याज दर से लेते हैं, तो 60 महीने के लिए EMI 8,826 रुपये बनेगी
  3. Maruti Alto K10 CNG वर्जन में 33.85km/kg की माइलेज मिलती है

भीषण गर्मी में बाइक चलाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। अगर आप चाहें, तो बाइक की जगह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एंट्री लेवल कार Alto K10 के बारे में सोच सकते हैं। इसकी कीमत 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये तक है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। मारुति की यह बेस्ट सेलिंग कार सीएनजी (Maruti Alto K10 CNG) वर्जन में भी उपलब्ध है। CNG वर्जन में 33.85km/kg की माइलेज मिलती है। वहीं मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरियंट क्रमशः 24.39 km/लीटर और 24.90 KM/लीटर का माइलेज देती है। अगर इसकी कीमत अभी भी ज्यादा लग रही है, तो फिर ईएमआई (EMI) विकल्प को अपना सकते हैं। जानें खरीदने पर कितनी बनेगी EMI और कितना करना होगा डाउन पेमेंटः

Maruti Alto K10 का Down Payment और EMI

Maruti Alto K10 की कीमत 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक, अगर आप लोन के रूप में 4.17 लाख रुपये लेते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 60 महीने के लिए EMI 8,826 रुपये से शुरू होती है। हालांकि अलग-अलग वेरिएंट के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट अलग-अलग होगी। आइए जान लेते हैं इसकी डिटेल…

Maruti Alto K10 VXi S-CNG EMI: मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 64,701 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 12,308 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 Std EMI: मारुति ऑल्टो के10 एसटीडी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 46,336 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 8,826 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
यह भी पढ़ेंः Gemopai Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज में मिलेगी 100km की रेंज

Maruti Alto K10 LXi: मारुति ऑल्टो के10 एलएक्सआई वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 55,366 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 10,546 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 VXi: मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआइ वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 57,269 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 10,906 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 VXi AT
मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआइ एटी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 62,707 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 11,929 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

नोटः ईएमआई और डाउन पेमेंट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी मारुति शोरूम से जरूर संपर्क करें।
यह भी पढ़ेंः Splendor को टक्कर देने आ रही होंडा की नई 100cc Bike, इस तारीख को होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Alto K10 के फीचर्स

मारुति सुजुकी ने नई Alto K10 को 5th जनरेशन HEARTECT platform पर तैयार किया है। इसकी लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है। अब इसका व्हीलबेस 2380mm लंबा है। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm हुआ है। इसके फ्रंट में ब्लैक कलर में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक नया डिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है। इसमें आपको नया बंपर, बोनट देखने को मिलता है। टेल लाइट्स का डिजाइन प्रभावित करता है। इसमें नए 13-इंच के स्टील व्हील्स मिलते हैं। कार का केबिन अच्छा है और इसमें बढ़िया क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि इसमें नया अपहोल्स्ट्री, रिडिजाइन किया गया डैशबोर्ड, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलती है।

Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 के इंजन और माइलेज

नई ऑल्टो में 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, और इसका टर्निंग रेडियस 4.5 मीटर का है। नई ऑल्टो K10 में इस बार All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता। नई ऑल्टो K10 माइलेज के आंकड़े 24.90kmpl (AMT) और 24.39kmpl (MT) हैं, जबकि CNG वर्जन 33.85km/kg की माइलेज देती है।
यह भी पढ़ेंः 320km की रेंज वाली किफायती Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, Tiago EV से बस इतनी है महंगी

Web Stories