Maruti Dzire की आंधी में उड़ी ये 4 कारें! मिलिए भारत की टॉप बेस्ट सेलिंग 5 सेडान कारों से…

इस समय बाजार में कई कॉम्पैक्ट सेडान/सेडान कारें मौजूद हैं, लेकिन यहां हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 सेडान कारों (best-selling sedan) की जानकारी दे रहे हैं...

51439

Best-Selling Sedan Cars: भारतीय कार बाजार में अभी भी सेडान कारों के प्रति ग्राहकों का लगाव कम नहीं हुआ है, लेकिन इनकी बिक्री पर असर तो जरूर पड़ा है। और यह सब तब से शुरू हुआ है, जब से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की एंट्री भारत में हुई है। वैसे, जो लोग SUV पसंद नहीं करते हैं, वे आज भी सेडान कारों को खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि ये सबसे ज्यादा आरामदायक हैं। इतना ही नहीं, इन गाड़ियों में सबसे अधिक बूट स्पेस भी मिलता है जोकि काफी फायदेमंद होता है। खास कर उन लोगों के लिए जो सेडान से लंबी दूरी तय करना पसंद करते हैं। यही ऐसा सेगमेंट में जोकि सबसे ज्यादा आराम देता है। इस समय बाजार में कई कॉम्पैक्ट सेडान/सेडान कारें मौजूद हैं, लेकिन यहां हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 सेडान कारों (best-selling sedan) की जानकारी दे रहे हैं।

Top 5 best Selling cars (November 2022)

सेडान कारनवंबर 2022 में बिक्री
Maruti Suzuki Dzire14,456  Units Sold
Tata Tigor4 ,301    Units Sold
Honda Amaze 3,890    Units Sold
Hyundai Aura3,813    Units Sold
Honda City2,711    Units Sold
Maruti Dzire
Maruti Dzire

Maruti Suzuki Dzire

पिछले महीने (November 2022) मारुति सुजुकी ने डिजायर की 14,456 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी सिर्फ 8,196 यूनिट्स की ही बिक्री की थी यानी इस बार कंपनी ने इसकी 6,260 यूनिट्स ज्यादा बेचीं हैं। सेडान की बिक्री के मामले में यह पहले नंबर पर है। बिक्री के मामले में यह हर सेगमेंट की कारों को कड़ी टक्कर दे रही है, इतना ही नहीं इसकी बिक्री के आगे इस सेगमेंट की कोई भी आगे इसके आस-पास नहीं है, डिजायर ने अपनी बिक्री के चलते सबको पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ेंः थोड़ा कीजिए इंतजार Hyundai ला रही सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी, Tata Punch की बढ़ेगी मुश्किल

Tata Tigor

दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में Tata Tigor ने अपनी जगह बना ली है। पिछले महीने 4,301 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा मात्र 1,785 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इस बार कंपनी ने इसकी 2,516 यूनिट्स ज्यादा बेचीं हैं। यह अपने सेगमेंट की सस्ती कार भी है।

Honda Amaze

होंडा अमेज का जादू अब धीरे-धीरे चल रहा है।  पिछले महीने होंडा ने अमेज की 3,890 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 2,344 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इस बार कंपनी ने इसकी 1,546 यूनिट्स  ज्यादा बेचीं हैं। डिजाइन के मामले में यह कार निराश करती है। इस बार यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है।
यही भी पढ़ें: Yamaha RX100 बाइक आएगी बिल्कुल नए अवतार में, पहली से होगी ज्यादा पावरफुल

Hyundai Aura

चौथे नंबर पर Hyundai Aura रही है। कंपनी ने पिछले महीने इस कार की 4,248  यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा सिर्फ 2,701 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इस बार कंपनी ने इसकी 1547 यूनिट्स  ज्यादा बेचीं हैं। डिजाइन के मामले में Aura काफी इम्प्रेस करती है और इसका डिजाइन बोलने का अधिक मौका नहीं देता है ।

Honda city

पिछले महीने पांचवें नंबर पर होंडा सिटी रही है। कंपनी ने इसकी 2,711 कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 2,666 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। लेकिन इस बार कंपनी ने 45 कारें कम बेचीं हैं। अब इस कार की बिक्री लगातार कम हो रही है, लेकिन हुंडई वेरना और मारुति सियाज से इसकी बिक्री फिर भी आगे है।
यह भी पढ़ेंः जल्दी करें, Hyundai की इन कारों पर पाएं अभी 1.5 लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरी डिटेल

Web Stories