खुलासा! Maruti Jimny और Baleno Cross कब होगी लॉन्च, सामने आई जानकारी

Maruti Jimny 5-door को पहले बार ऑटो एक्सपो 2023 में ही प्रदर्शित किए जाएगा। सोर्स की मानें, तो कंपनी इसकी बिक्री अगले साल अगस्त में कर सकती है।

51624

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बहुप्रतीक्षित Jimny और Baleno Cross को लॉन्च करने के लिए अब तैयार है। कार बाजार में भी इन दोनों गाड़ियों को लेकर काफी उत्सुकता है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों गाड़ियों को अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले Auto Expo 2023 में इनके प्रोडक्शन मॉडल्स को प्रदर्शित किया जाएगा। यानी आपको वही मॉडल देखने को मिलने वाले है  जोकि सड़कों पर चलेंगे। लेकिन इसकी बिक्री को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। अगर आप भी इन दोनों कारों को खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो आइए जानते हैं इन दोनों गाड़ियों से जुड़ी कुछ जरूरी और अहम जानकारियां…

MARUTI JIMNY

Maruti Jimny में मिल सकते हैं ये फीचर्स

Maruti Jimny 5-door को पहले बार ऑटो एक्सपो 2023 में ही प्रदर्शित किए जाएगा। सोर्स की मानें, तो कंपनी इसकी बिक्री अगले साल अगस्त में कर सकती है। Maruti Jimny में 4×4  की सुविधा मिलेगी, जिसकी मदद से ऑन-रोड के साथ आप इसे ऑफ-रोड पर भी ड्राइव कर पायेंगे। इंजन की बात करें Jimny में K15B का इंजन मिलेगा जोकि 102hp और 130Nm  का टार्क देगा, यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल  और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इसमें AllGrip फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा।Jimny में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलेगी, जो इसे ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी।

5-डोर Jimny की लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm, व्हीलबेस 2550mm और ऊंचाई 1730mm  होगी, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm और इसका कर्ब वेट 1190 किलोग्राम होगा। नई Maruti Jimny  में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जोकि  ऐपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा, इसमें  हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिखने को मिलेंगे। नई Maruti Jimny का सीधा मुकाबला Mahindra Thar  से होगा।
यह भी पढ़ें: Triumph Street Triple 765 बाइक की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

डिजाइन और पावर के दम पर लुभाएगी Baleno Cross

Maruti Suzuki Baleno Cross को हम ऑटो एक्सपो में देख पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV को माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। बताया जा रहा है कि नए मॉडल में बेहतर स्पेस देखने को मिलेगा। इंजन की बात करें, तो नए मॉडल में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। डुअलजेट मोटर 89bhp की पावर और 113Nm का टार्क देता है।

कार निर्माता 1.5L ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का भी उपयोग कर सकता है, जो 103bhp के लिए पर्याप्त है। मारुति बलेनो क्रॉस को हार्टेक्ट आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस बार इंजन BS6 उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करती है और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी। साथ ही, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑफर पर होंगे।
यह भी पढ़ेंः PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक हुई पेश, फुल चार्ज में 135KM चलेगी

Web Stories