Maruti Suzuki की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी बलेनो मैनुअल वर्जन के 2022 और 2023 मॉडल पर कंपनी 15,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। मारुति सुजुकी बलेनो के ऑटोमैटिक और सीएनजी वर्जन पर फिलहाल कोई छूट नहीं है।

Highlights

  • मारुति सुजुकी इग्निस पर कंपनी दे रही 25,000 रुपये की नकद छूट
  • मारुति सुजुकी Ciaz के 2022 मॉडल पर मिल रही कुल 40,000 रुपये की छूट
  • मारुति सुजुकी बलेनो मैनुअल वर्जन के 2022 और 2023 मॉडल पर 15,000 रुपये की नकद छूट

Maruti Suzuki car discounts in February: मारुति सुजुकी की कार खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास शानदार मौका है। कंपनी इस महीने में अपने कुछ मॉडलों पर 50,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। ये लाभ कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट के रूप में उपलब्ध है। आइए जानते हैं फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी के किस मॉडल पर मिल रही है कितनी छूट…

Maruti Ignis

Maruti Suzuki Ignis

मारुति सुजुकी इग्निस खरीदने पर फरवरी 2023 में बड़ी छूट हासिल कर सकते हैं। नेक्सा की एंट्री-लेवल पेशकश पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। गियरबॉक्स मॉडल पर 25,000 रुपये मैनुअल एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं ऑटोमैटिक वर्जन पर 19,000 रुपये की छूट मिलती है और अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट पर कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। यह 2022 और 2023 मॉडल दोनों पर लागू होता है।

मारुति सुजुकी इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स की मदद से 82बीएचपी बनाता है। इग्निस का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Nios से है।
यह भी पढ़ेंः नई यामाहा R15 V4, MT 15, FZ-X भारत में 13 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

maruti ciaz

Maruti Suzuki Ciaz

मारुति सुजुकी की मिड-साइज सेडान Ciaz के 2022 मॉडल पर कुल 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें ग्राहक को 10,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और मैनुअल व ऑटोमैटिक वर्जन के लिए 5,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 2023 मॉडल के लिए मारुति सुजुकी कुल 30,000 रुपये का लाभ दे रही है। इसमें एक्सचेंज लाभ के रूप में 25,000 रुपये और कॉरपोरेट छूट के रूप में 5,000 रुपये शामिल हैं।

इसमें 1.5 लीटर का K15 Smart Hybrid पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 77Kw की पावर और 138 Nm का टॉर्क देता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस कार में बेहतर स्पेस मिल जाता है और बूट में आपको काफी जगह मिलती है।
यह भी पढ़ेंः Nissan-Renault भारत में लॉन्च करेगी सस्ती Electric Car, इन खूबियों से होगी लैस

Baleno

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो मैनुअल वर्जन के 2022 और 2023 मॉडल पर कंपनी 15,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। मारुति सुजुकी बलेनो के ऑटोमैटिक और सीएनजी वर्जन पर फिलहाल कोई छूट नहीं है।

Baleno में Maruti Suzuki का लोकप्रिय 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AGS गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करें, तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह कार 22.35KM(MT) की माइलेज निकाल देती है, जबकि AGS पर यह कार 22.94km की माइलेज निकाल देती है। वहीं इसका CNG वर्जन 30.61 km/kg का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होगी देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार Eva, सोलर पैनल से साल में मिलेगी 3000km तक की रेंज

Web Stories