
Maruti Suzuki car discounts December 2022: अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई कार खरीदना चाहते हैं, तो फिर इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी अगले महीने यानी जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। इस समय कंपनी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुई A lto k10 के अलावा, कंपनी वैगनआर, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट पर भी जबरदस्त छूट ऑफर कर रही हैं। ये छूट कारों के चुनिंदा सीएनजी वेरिएंट पर भी उपलब्ध हैं। आइए जान लेते हैं इस समय कंपनी किस मॉडल पर कितना छूट ऑफर कर रही है…
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। इस सस्ती कार पर भी कंपनी इस समय 52 हजार रुपये तक का छूट ऑफर कर रही है। Maruti Suzuki Alto K10 में हाल ही में एक बड़ा अपडेट मिला था। ऑल्टो K10 को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। मारुति सुजुकी मैनुअल वेरिएंट पर 52,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि एएमटी ट्रिम्स पर 22,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। नई लॉन्च हुई ऑल्टो K10 CNG पर भी 45,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Tata Nexon EV बनी देश की नंबर 1 कार! पिछले महीने हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) पर भी इस महीने बेहतर डील हासिल कर सकते हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट पर 46,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि एएमटी मॉडल पर 21,000 रुपये की छूट मिलती है। साथ ही, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी पर कंपनी दिसंबर 2022 में 45,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 36,000 रुपये की छूट मिल रही है। अगर बात एएमटी ट्रिम्स की करें, तो इस पर भी 21,000 रुपये की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza के लंबे वेटिंग पीरियड से हैं परेशान, तो इन सस्ते ऑप्शन पर डालिए नजर

Maruti Suzuki WagonR
यह कंपनी की टॉप सेलिंग कार है। इस महीने मारुति सुजुकी वैगनआर पर भी अच्छी खासी डिस्काउंट मिल रही है। इसके मैनुअल वेरिएंट को आप 42,000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं, जबकि एएमटी वेरिएंट को दिसंबर 2022 में 22,000 रुपये की छूट मिलती है। इसके अलावा, वैगनआर के सीएनजी वर्जन पर कंपनी 22,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
Maruti Suzuki Swift and Dzire
Maruti Suzuki की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक Swift AMT वर्जन सहित सभी वेरिएंट पर 32,000 रुपये की छूट मिलती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी पर भी इस महीने के लिए 15,000 रुपये की छूट मिल रही है। स्विफ्ट की तरह ही मारुति सुजुकी की डिजायर सब -4 मीटर सेडान पर मैनुअल और एएमटी दोनों वर्जन पर कुल 32,000 रुपये की छूट मिल रही है। हालांकि डिजायर सीएनजी पर दिसंबर 2022 में कोई छूट नहीं है।
यह भी पढ़ें: Hero Splendor बन जाएगी Electric Bike, जानें कितना लगेगा प्राइस